पिता हमारे लिए सबसे ख़ास इंसान होते हैं जितनी ख़ास हमारी माँ है हमारे लिए उतने ही हमारे पापा ही हमरे लिए मायने रखते हैं माँ बहुत ही मासूम होती पर पापा बाहर से सख्त रहते हुए पूरे घर का बोझ अपने कंधो पर उठाते हैं और माथे पर एक शिकन नहीं आने देते| वो हमारी सारी इच्छा पूरी करते हैं चाहे अपनी इच्छा पूरी न हो, इसलिए हम सभी अपने अपने पापा यानी फादर को रेस्पेक्ट देने के लिए फादर्स डे मानते है जो की हर साल 16 जून को मनाया जाता है हम लाये हैं।
पिता एक ऐसा व्यक्ति जो अपने परिवार के लिए जो कुर्बानियां देता है वह माँ के दिए हुए कुर्बानियों से कम नहीं होती। हमारे पिता हमें और हमारे परिवार को एक अच्छी जिंदगी दिलाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और खुद की जरूरतों को पूरा करने से पहले अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करते हैं।
ऐसे पिता को शायद ही कोई पसंद ना करें। भले ही एक पिता अपने बच्चों के लिए कितना भी कठोरता दिखाता है, लेकिन वह अपने बच्चों और परिवार से हमेशा प्यार करता है। जब कभी कोई पिता अपने बच्चों को डांट लगाता है, तो वह डांट उनके भलाई के लिए ही होती है।
हर व्यक्ति के जीवन में सफलता या असफलता के लिए उसके माता-पिता की भूमिका बहुत बड़ी होती है। खासकर भारतीय समाज में, जहां पिता का वर्चस्व अधिक रहता है, बच्चों पर अपने पिता का प्रभाव अधिक दिखाई पड़ता है। ऐसे में पिता की भूमिका बच्चों की जिन्दगी में काफी अहम होती है। पिता अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए हर काम करने को तैयार रहता है।
पिता का जन्मदिन स्टेटस हिंदी / Birthday status for father in hindi WhatsApp status रखकर आप अपने पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं। किसी भी व्यक्ति के जीवन में पिता का महत्व अद्वितीय होता है। आज हम जीवन में जो कुछ भी हैं वह सिर्फ अपने पिता की वजह से हैं, उनकी वजह से हैं। पिता अपनी खुशी की परवाह कभी नहीं करते हैं, अपनी खुशी को एक तरफ रख देते हैं। जिस तरह एक माँ अपने बच्चे से प्यार करती है, उसी तरह एक पिता अपने बच्चे को आँखों में प्यार दिखाए बिना प्यार करता है।
मेरी रब से एक गुज़ारिश है,छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,रहे जीवन भर खुश मेरे पापा बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है.
अपनी संतान के लिए पिता कुछ भी कर सकता है
खुदा से भी बढ़कर है मेरे पिता मेरे लिए,क्योंकि जब भी मैंने उसे कुछ मांगा है,वो दूसरे दिन ही मुझे मिला है।
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं
सौक तो पिता की कमाई से पूरे होते हैं ,अपनी कमाई से तो बस गुजारा होता हैं
मेरे अभिमान हैं मेरे पिता उनके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता एक पापा का प्यार कभी कम नहीं होता
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है
पिता का गुस्सा, गुस्सा नहीं उनका प्यार होता है
एक बेहतर पिता नहीं बताता की कैसे जीना है, बल्कि वह उस तरह से जीता है और दिखाता है कैसे जीना है
मेरी हिम्मत भी आप हो पापा और मेरी कमजोरी भी आप… Thanks for being my daddy
एक बूढ़े होते हुए पिता के लिए उसकी बेटी से अधिक प्रिय और कुछ भी नहीं
छोटे छोटे संकट के लिये माँ याद आती है मगर बड़े संकट के वक़्त पिता याद आते हैं
पापा है मोहब्बत का नाम , पापा को हज़ारों सलाम, कर दे फ़िदा ज़िन्दगी , आये जो बच्चों के काम
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में , मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में
मेरी छोटी छोटी ख्वाइश पर तुम जान लुटाते हो पापा
जिस दिन लोग कहे बेटा बाप जैसा हैं, वो मेरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी
जेब खाली हो फिर भी मना नही करते देखा, मैंने पापा से अमीर इंसान कभी नही देखा
पूरी दुनिया में एक पिता ही होता हैं जो यह चाहता है कि उनके बच्चे उनसे ज्यादा कामयाब हो
दिमाग में दुनिया भर की टेंशन और दिल में सिर्फ अपने बच्चों की फ़िक्र वो शख्स और कोई नहीं वो हैं पिता
हर बेटी की सबसे बड़ी विश होती है कि उसके पापा मुस्कराते रहे
माँ बाप के पास बैठने के दो फायदे हैं – एक आप कभी बड़े नहीं होते दूसरा माँ बाप कभी बूढ़े नहीं होते
बचपन में हमे हँसाने के लिए बच्चे बन जाते थे पापा…!!!
पापा आप मेरा वो गुरूर है जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता
बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है, किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है
मेरे पिता ने मुझे सबसे महान तोहफा दिया जो कोई किसी को दे सकता है , उन्होंने मुझपर विश्वास किया
एक पिता की निराशा बहुत ही घातक हथियार हो सकती है
मैं क्या छिपाऊ उनसे,मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है,वो है पापा मेरे जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है
नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है, ज़िद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है
मेरी हर ख्वाहिश कबूल होती है, क्योंकि पिता मेरे हरदम साथ जो होते है।
दुनिया में लाखों चलते है साथ में, लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में, साथ है वो मेरे पिता है
मेरी दुनिया में आज जो इतनी, दौलत शोहरत और इज्जत है, वो मेरे पापा के बदौलत है।
मेरे अजीज हो आप, मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप, हर इच्छा पूरी करने वाले, खुदा से बढ़कर हो पापा आप
बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं, पिता ही साथी है, पिता ही सहारा है, पिता ही खुशियों का पिटारा है
पिताजी पर लिख पाऊं, ऐसा अल्फाज कहां से लाऊं, मेरी जेब तो आज भी उनके दिए सिक्कों से भरती है
पापा भले ही आप हमें से दूर रहते हो, लेकिन आपका प्यार और दुआ, हर समय मेरे साथ चलती है, लव यू पापा
जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर मेरे, वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे है
परिवार की हिम्मत और विश्वास है, उम्मीद और आस की पहचान है मेरे पिता
मैं क्या छिपाऊ उनसे, मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है, वो है पापा मेरे जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है
उस वक्त एक बाप की हर तमन्ना पूरी हो जाती है,जब बेटी ससुराल से मायके हंसते हुए आती है..!!
मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए सब कुछ सहन कर जाते है मेरे पापा!
भगवान का दिया हुआ सबसे कीमती तोहफा… कुछ और नहीं बस मेरे पापा, आप हो।
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा!
मेहनत से कमाए हुए पैसे मेरी खुशियों के लिए, युही बहा देने वाले, कोई और नहीं पिताजी है मेरे
खूब कमा कर देख लिया मैंने, लेकिन ख्वाइशें तो आज भी, पापा की सैलरी से ही पूरी होती है
हीरो तो कोई भी बन सकता है, लेकिन अपनी खुशियों का दान करके, पिता जैसा भगवान कोई नहीं बन सकता
दुआ तो ईश्वर से मांगता हूं, ना जाने कहां से पता चलता है पापा को मेरी हर दुआ पूरी कर देते है
जिस कदम पर मैं डगमगाया, हाथ पकड़ कर कंधे पर उठा लिया, पूरे जहां की खुशियां दे दी मुझे, वो प्यारे पापा है मेरे
हर आदमी बाप बन सकता है, लेकिन पिता बनने के लिए कुछ ख़ास चाहिए !
पिता नीम के पेड़ जैसे होते हैं जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वह छाया हमेशा ठंडी देता हैं.
पिता उस ढाल की तरह है जो, हमारे ऊपर उठने वाली, हर तलवार को रोक लेते है