Valentine’s Day 2024 Messages Wishes Quotes Shayari in Hindi | valentine day special sms for girlfriend in hindi

दुनिया का हर बंधन प्यार से बना होता है, अगर प्यार न हो, तो जिन्दगी में खुशियाँ नहीं हो सकती, वैसे प्यार का इज़हार कभी वक्त या मुहूर्त देखकर नहीं किया जाता, प्यार बिन बोले ही बयाँ हो जाता है, प्यार अहसास का एक ऐसा समुंदर है, जिसमे अगर तूफ़ान भी आये, तो किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता. प्यार त्याग, विश्वास की एक ऐसी डोर है, जिसे बस महसूस कर सकते है, जिसे शब्दों में पिरोना आसान नहीं. ऐसे ही प्यारे अहसास को जब एक त्यौहार (Valentine’s Day) के रूप में मनाया जाता है, तब वह दिन एक यादगार दिन बन जाता है. जीवन में जब सब कुछ प्यार ही है, तो इस अनमोल अहसास को वक्त देना भी बहुत जरुरी है और वक्त शायद इस भाग दौड़ की दुनिया में कही खो गया है, वक्त एक ऐसा पंछी है, जो अगर हाथ से निकल गया, तो वापस नहीं आता और जिन्दगी में वक्त सुन्दर यादों में ही कैद हो पाता है.

वैलेंटाइन डे के दिन सब अपने प्यार के लिए वक्त निकालते है, प्यार का इज़हार करते है, कीमती वक्त में से जीवन के सबसे कीमती उपहार, जो आपको उपर वाले ने दिया, उसको मानते है. सब इस दिन के लिए प्लान बनाते है और वैलेंटाइन डे केवल एक दिन नहीं, बल्कि पूरे हफ्ते मनाया जाता है.

वैलेंटाइन डे कब मनाया जाता है (Valentine Day Kab Hai) 

वैलेंटाइन डे यानि प्यार के इजहार का दिन हर साल फरवरी माह की 14 तारीख को मनाया जाता है.

दोस्तों, वैसे ही वैलेंटाइन डे विश करने के लिए हम आपके लिए बहुत ही सानदार लव क्वोट्स लाए है।

सुन पगली शायद खुदा ने तुझे ‎फ़ुरसत‬ से बनाया होगा वरना हमें भी ‪जल्दी‬ से हां कहने वाली लड़कियाँ पसंद नहीं‬‬

तरसती नज़रों की प्यास हो तुम, तड़पते दिल की आस हो तुम, बुझती ज़िंदगी की साँस हो तुम, फिर कैसे ना कहूँ कुछ खास हो तुम..!!

 

संभाल कर रखिये ज़रा अपने दिल को जनाब ये टूटते ही नहीं चोरी भी होते है|

मिल रहे हो न खो रहे हो तुम दिन ब दिन बेहद दिलचस्प हो रहे हो तुम

 

जो बिन कहे सुनले, वो दिल के बेहद करीब होते है, ऐसे नाज़ुक एहसास बड़े नसीब से नसीब होते है

अरबों की गिनती तो हमें आती नहीं, पर दिल का एक ख़याल आपसे कह दू. अगर पानी की एक बून्द ख़ुशी बनती हैं तो, तोहफे में आपको सारा समुंदर ही दे दू

जिंदगी में मेरी हंसी का राज तुम हो. मेरी हर ख़ुशी का नाम तुम हो. कर लूंगा में ज़माने से तुम्हारे लिए शिकवा. ज़माने की शिकवा का एहसास तुम हो

तेरा मेरा प्यार हो ‪Xender‬ की तरह कभी में ‪create‬ करू तो तू ‪join‬ हो जाये और कभी तू create करे तो मे join हो जाउ‬‬‬‬‬‬

जब तुम बोलती जाती हो. बस बोलती जाती हो…और बोलती जाती हो,क़सम से बहुत Sweet & Cute लगती हो

कभी कभी तेरा बेवज़ह मुस्कुराना अच्छा लगता है,मुझ पर आँखों ही आँखों से तेरा हक़ जताना अच्छा लगता है

कितना चाहते हैं Tujhko ये कभी कह नहीं पाते,बस इतना जानते है की तेरे #बिना रह नहीं पाते

सुन Pagli…. जब भी मन करता है मीठा खाने का हम चुपके से तेरी Photo चुम लेते हैं

 

एक रोज तुमसे हम जरूर मिलेंगे,Dil के सारे अरमान कहेंगे…तुम हमारी सांसें बनना….हम तुम्हारी Jaan बनेंगे

सब कहते हैं ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार प्यार करना चाहिए, लेकिन तुमसे तो मुझे बार बार प्यार करने को दिल चाहता है

ऐसा कोई फूल नहीं जिसमे Khushbu ना हो और मेरे Dil में ऐसी कोई जगह नहीं जहाँ तुम ना हो

नजरों के सामने रहो दिल को करार आएगा जितना ये निगाहें दीदार करेंगी महबूब का उतना ही प्यार आएगा.

हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब की तरह मिला करों, भटके हुएँ मुसाफिर को चांदनी रात की तरह मिला करो

 

मेरे दिल को यूँ कैद ना कर ए पगली, हम दिल के नवाब है, तेरे पिंजरे के पंछी नहीं !!

सबसे प्रिय आवाज उस महिला की लगती है जिस से हम प्यार करते है और मुझे तेरी आवाज बहोत पसंद है

जिस तरह एक फूल बिना धूप के नहीं खिलता है ठीक उसी तरह प्यार के बिना जीवन भी नहीं है

न किसी का दिल चाहिए, न किसी की जान चाहिए, जो मुझे समझ सके, बस ऐसा एक इंसान चाहिए

 

रब से आपकी खुशिया मांगते है, दुआओ में आपकी हँसी मांगते है, सोचते है आपसे क्या मांगे, चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है

 

ज्यादा कुछ तो नहीं जानता मैं, मोहब्बत के बारे में, बस तुम सामने आते हो तो, तलाश ख़तम हो जाती है…!

 

अच्छा लगता है.. जब मेरे बिना कुछ कहे… बस मुझे देख कर.. तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं…!

कितनी खूबसूरत हो जाती हैं उस वक्त दुनिया… जब कोई अपना कहता हैं कि तुम याद बहुत आते हो… 

 

Leave a Comment