International Yoga Day 2022: 21 जून को मनाया जाता है विश्व योग दिवस, जानें कैसे हुई थी शुरूआत | 21 जून ही क्यों को मनाया जाता है योग दिवस

International Yoga Day 2022: 21 जून को मनाया जाता है विश्व योग दिवस, जानें कैसे हुई थी शुरूआत

World Yoga Day: हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है। योग मूलतः भारतीय दर्शन है और भारत की पहल से ही योग दिवस संपूर्ण विश्व में मनाया जाता है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में संयुक्त राष्ट्र की महासभा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने का प्रस्ताव रखा था। प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाने की आधिकारिक घोषणा की थी।

योग दिवस का महत्व | Yog Diwash ka importance

योग केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहने का माध्यम नहीं है। बल्कि यह एक दर्शन है, जिसका आयाम व्यापक है। इसके प्रणेता महर्षि पतंजलि हैं। योग दर्शन छह दर्शनों (षड्दर्शन) में से एक है। इस दर्शन का उद्देश्य मनुष्य को वह मार्ग दिखाना है जिस पर चलकर वह जीवन के परम लक्ष्य की प्राप्ति कर सके। योग के माध्यम से व्यक्ति आत्म-साक्षरता से होकर के परमात्मा से जुड़ता सकता है। मनुष्य की आध्यात्मिक चेतना को जागृत करने का काम योग करता है। योग के माध्यम से मनुष्य अपने मन पर नियन्त्रण रखकर जीवन में सफल हो सकता है।

21 जून को ही क्यों को मनाया जाता है योग दिवस | 21 june ko hi kyo manaya jata hai yog diwash ?

21 जून को ही योग दिवस क्यों मनाया जाता है। इस सवाल का जवाब ज्योतिष विज्ञान में मिलता है। 21 जून का दिन उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन है, जिसे ग्रीष्म संक्रांति भी कह सकते हैं। भारतीय संस्कृति के दृष्टिकोण से, ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन हो जाता है। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार, सूर्य के दक्षिणायन का समय आध्यात्मिक सिद्धियां प्राप्त करने में बहुत लाभकारी माना जाता है। इसी कारण 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।

International Yoga Day 2021: हर साल 21 जून (21 June) को पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाती है.

पहली बार कब मनाया गया था योग दिवस (International Yoga Day History):

अगर आप जानना चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पहली बार कब मनाया गया था, तो यह आज से सात साल पहले 2015 में पहली बार मनाया गया था. इस साल दुनिया सातवाँ योग दिवस मना रही है. 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस या विश्व योग दिवस के रूप में मनाए जाने को मान्यता दी थी. इस घोषणा के बाद अगले साल यानी 2015 से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाने लगा था. 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 थीम (International Yoga Day 2020 Theme):

 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021 की थीम है : “मानवता के लिए योग” “Yoga for Humanity” 

हर साल की तरह इस साल भी योग दिवस को एक थीम दी गई है. लेकिन इस साल कोरोनावायरस महामारी यानी कोविड 19 के चलते लोगों को ऐसी थीम दी गई है, जो सेहत और स्वस्थ्य को बढ़ावा देगी. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021 थीम है  घर पर योग, परिवार के साथ योग (Yoga at Home and Yoga with Family).

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का महत्व (International Yoga Day Significance):

हर साल 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का स्वस्थ जीवन पानी की दिशा में बहुत महत्व है. योग को प्राचीन भारतीय कला का एक प्रतीक माना जाता है. भारतीय योग को जीवन में सकारात्मकता और ऊर्जावान बनाए रखने के लि‍ए महत्वपूर्ण मानते हैं. इस दिन को मनाने का उद्देश्य योग के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करना है. योग डे का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि यह जीवन को तनावमुक्त बनाने में मददगार हो सकता है.

योग के पिता के रूप में कौन जाना जाता है ? | Yog ke pita koun hai ?

योग के पिता के रूप में महर्षि पतंजलि को जाना जाता है

कौन थे महर्षि पतंजलि ?  Maharshi Patanjali koun the ?

 महर्षि पतंजलि ने योग के 195 सूत्रों को प्रतिपादित किया, जो योग दर्शन के स्तंभ माने गए। इन सूत्रों के पाठन को भाष्य कहा जाता है। पतंजलि ही पहले और एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने योग को आस्था, अंधविश्वास और धर्म से बाहर निकालकर एक सुव्यवस्थित रूप दिया था।
महर्षि पतंजलि ने अष्टांग योग की महिमा को बताया, जो स्वस्थ जीवन के लिए महत्वपूर्ण माना गया। महर्षि पतंजलि ने द्वितीय और तृतीय पाद में जिस अष्टांग योग साधन का उपदेश दिया है, उसके नाम इस प्रकार हैं- 1. यम, 2. नियम, 3. आसन, 4. प्राणायाम, 5. प्रत्याहार, 6. धारणा, 7. ध्यान और 8. समाधि। उक्त 8 अंगों के अपने-अपने उप अंग भी हैं। वर्तमान में योग के 3 ही अंग प्रचलन में हैं- आसन, प्राणायाम और ध्यान

विश्व योग दिवस कब मनाया जाता है | world Yoga Day kab manaya jata hai ?

हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है।


International Yoga Day 2022: आज विश्व योग दिवस है. हर साल पुरी दुनिया 21 जून को विश्व योग दिवस मनाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि योग को दुनियाभर में चर्चित भारत ने ही किया है. साल 2015 में ही विश्व योग दिवस की शुरूआत हो गई थी. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र को योग से 11 दिसंबर 2014 को अवगत कराया था. इसी समय विश्वभर में योग को पहचान दिलाने को लेकर भारत की तरफ से कवायद तेज कर दी गई थी. अंत में जाकर संयुक्त राष्ट्र के 193 देशों के सदस्यों ने योग दिवस मनाने को लेकर प्रस्ताव को मजूरी दे दी थी. 

आंकड़ों की बात करें तो साल 2015 में जब पहली बार विश्व योग दिवस मनाया गया उस दौरान लगभग 10 करोड़ लोगों ने दुनियाभर में योग किया था. साथ ही इसमें से लगभग 3 करोड़ लोगों ने अकेले अमेरिका में योगाभ्यास किया था. अगर बीते सालों में योग दिवस क थीम्स की बाद करें तो साल 2015 में इसे पहली बार आयोजित किया गया था. इस दौरान इसका थीम भारत सरकार की तरफ से ‘सद्भाव के लिए योग’ रखा गया था. इस दौरान 84 देशों ने इसमें भाग लिया था.

वहीं 2016 में युवाओं को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के केंद्र में रखा गया था. इस बार कुल 150 देशों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. साल 2017 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम स्वास्थ्य पर आधारित थी. इसका नाम स्वास्थ्य के लिए योग रखा गया था. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे. साल 2018 में आयोजित योग दिवस की थीम शांति के लिए योग निर्धारित की गई थी.

इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने 50 हजार से अधिक लोगों के साथ योग किया था. इस साल सबसे खास बात यह रहा कि सउदी अरब भी इस योग दिवस समारोह में शामिल हुआ था. वहीं साल 2019 मे हृदय के लिए योग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम थी. यहां प्रधानमंत्री ने जवानों और आम लोगों के साथ योग किया था. बता दें कि योग दिवस हर साल 21 जून को ही मनाया जाता क्योंकि इस दिन उत्तरी गोलार्ध में यह सबसे बड़ा दिन होता है. बता दें कि साल 2015 से ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाया जा रहा है. तभी से इस खास दिन को थीम विशेष पर आधारित कर दिया गया.

क्या रहीं इससे पहले की थीम (International Yoga Day Theme):

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2015 की थीम थी : सद्भाव और शांति के लिए योग (Yoga for Harmony and Peace)

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2016 की थीम थी : युवाओं को कनेक्ट करें (Connect the youth)

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2017 की थीम थी : स्वास्थ्य के लिए योग (Yoga for Health)

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2018 की थीम थी : शांति के लिए योग (Yoga for Peace)

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2019 की थीम थी : योगा फॉर हार्ट (Yoga for Heart) 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 की थीम है : घर पर योग, परिवार के साथ योग (Yoga at Home and Yoga with Family)

 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021 की थीम है : घर पर योग, परिवार के साथ योग (Yoga at Home and Yoga with Family)

 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम है : “मानवता के लिए योग” “Yoga for Humanity” 

Leave a Comment