लाडली जी , तेरे इस बचपन में मैं अपना बचपन देखता हुँ, शुक्रिया यह दिन दिखाने एवं हमारे जीवन में प्यार जगाने के लिये…।
मेरी लाडली बेटी को जन्मदिन की बधाई, मेरे जीवन का सबसे बड़ा पल यह था जब तुम पैदा हुई थी, तुम मेरी दुनिया हो मेरी खुशी और ताकत का स्रोत हो…!!!
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,चाँद सितारों से सजाए आप को,ग़म क्या होता है ये आपको पता भी ना रहे,ज़िन्दगी में खुदा इतना हँसाए आप को !
खुश रहो, आबाद रहो, घर में रहो या हॉस्टल में रहो, जहां रहो, मुस्कुराती रहो, यूं ही खुशियों से जन्मदिन मनाती रहो
दुआ है आना तुम्हारा जिन्दगी में, माँगा सिर्फ तुम्हे हर बन्दगी में, तुम्हारी हंसी से दिन मेरा होता शुरू, हर पल हर दम हिफ़ाजत तुम्हारी करूं
तुम हमारे जीवन का सबसे अनमोल उपहार हो, जिसे भगवान ने हमें दिया है
बेटी तुम कितनी भी बड़ी क्यों न हो जाओ, हमारे लिए छोटी सी क्यूट गर्ल ही रहोगी
चेहरे पर तुम्हारे केक लगा दूं पूरे घर को गुब्बारों से सजा दूं, मिठाई की महक से घर महका दूं प्यारी बेटी का बर्थडे ऐसे मना लूं…
मेरी बच्ची, तुम मेरी जिंदगी की मिठास हो तुम्हारी ख़ुशी ही मेरी ख़ुशी है तुम हंसती हो तो जहान हंसता है ऐसे ही हंसती और मुस्कुराती रहो, तुम्हारी जिंदगी की मिठास हमेशा बनी रहे !
तुम मेरे लिए बेहद अनमोल हो, तुम मेरी सबसे कीमती नेमत हो, रब तुम्हारा जीवन खुशियों से भरे
आप के जन्मदिन पर आज तुमको खूब प्यार मिले, तुम खूब मस्ती करो, तुम खूब खुश रहो, बस यहीं दुआ है मेरी…
जैसे खिले फूल बगिया में, तुम आ खिली मेरे अंगना में, महके जैसे खुशबू फूलों की, जीवन मेरा महकाती खुशबू बिटिया की
तुम्हारी खुशियों को थोड़ा विस्तार दे सकूं, सबसे ज़्यादा अपनी बेटी को प्यार दे सकूं, है ख्वाहिश मेरी तुम्हारे जन्मदिन पर, जैसा तुम चाहो मैं तुम्हें वैसा संसार दे सकूं !
मेरे पास जो कुछ भी है, तुम उसमें सबसे बेशकीमती हो
ऐ-खुदा, मैं तेरा शुक्रिया बार-बार करता हूँ, अपनी बिटिया से मैं बहुत प्यार करता हूँ रखना तू उसे सलामत, जब तक ये चाँद तारे हैं, बस यही दुआ मैं तुझसे हर दिन हज़ार बार करता हूँ !
तुम जो हमारे जीवन में आई जिंदगी जैसे फिर से मुस्कुराई, खुशनसीब हूं तुम्हारे जैसी बेटी पाई…
हमने तुम्हें दुआओं में माँगा था। और खुदा ने हमारी दुआ क़ुबूल की थी
नन्हीं-नन्हीं, प्यारी-प्यारी है मेरी बेटी, घर के कोने-कोने की रोशनी है मेरी बेटी खुशनसीब हूँ मैं जो आँगन में है मेरी बेटी, हमारी तमाम खुशियों की जननी है मेरी बेटी
आज से आने वाला हर पल, करे तुम्हारे फ्यूचर को रोशन, हर जन्मदिन हो हमेशा शानदार, कामयाबी मिले इतनी लाजवाब…
दुनिया की हर ख़ुशी तुम्हारे दामन में हो, ख्वाबों की हर मंजिल तुम्हारे कदमों में हो। मेरी नन्ही परी जिस दिन इस जमीन पर आई उस खूबसूरत दिन बस यही दुआ है मेरी
बेटी गोद से बाहर हो सकती है लेकिन कभी दिल से बाहर नहीं हो सकती
चंदा सा मुखड़ा तेरा, तू चांद का टुकड़ा है मेरा, तेरे मुस्कुराने से ही बगिया खुशबूदार है मेरी, तेरे रोने से लगता है जहां उजड़ा मेरा
तुम मेरे बगिया की कली हो, तुम मेरे आंगन में खिली हो, फूलों की खुशबू सा खिल उठा, जीवन मेरा जबसे तुम मिली हो
किस्मत वाले है हम जो हमे तुम जैसी बेटी नसीब हुई तुम्हारी हर इच्छा पूरी हो
मां की परछाई हो तुम पिता का ख्वाब हो तुम सिर्फ एक बेटी ही नहीं हमारी जान भी हो तुम
घर मैं बेटा हो तो भाग्य उदय होता है पर बेटियों का तो जन्म ही सौभाग्य से होता है
मुझे इतनी फुरसत कहा कि मैं तकदीर का लिखा बदल सकू बस बेटी की मुस्कान देखकर समझ जाता हु की तकदीर बुलंद है
जरूरी नही रोशनी चिरागो से ही हो, बेटियां भी घर मैं उजाला करती है
हजारों रंग है जिंदगी मैं, उनमें सबसे बेहतरीन रंग होती है बेटियां
मेरी नन्ही गुड़िया की प्यारी कहानी, दिनभर करती हो प्यारी-प्यारी शैतानी, अच्छी लगती है इसकी नटखट नादानी, हो बच्ची पर बन जाती हो सबकी नानी…
तुम करती हो बहुत सी नादानी, सुनाती हो कहानी जैसे हो नानी खेलती हो तुम गुड़ियों का खेल तुम्हारी शैतानी के आगे सब फेल
सारे सपने बिटिया रानी तुम्हारे, दुआ है की तुम सदा मुस्कुराती रहो, कभी अधूरे ना रहे अरमान तुम्हारे
तुम्हारी हर राह हो आसान, हर राह पर खुशियां हो हजार, हर दिन तुम्हारा खुबसुरत हो, ऐसे ही तुम्हारा पुरा जीवन हो
तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हो एक हजार मिले संसार की सारी खुशियां, तुम्हारी उम्र हो दस हजार
राह संघर्ष की जो चलता है वही दुनिया बदलता है रात से लड़कर जिसने जंग जीती सुबह सूरज बनकर वही चमकता है
मुझे बहोत गर्व है कि खुदा ने मुझे तुझ जैसी बेटी दी है
बेटी, तेरे आने की वजह से, हमारा जीवन में खुशियों से भर गया
तुम जो आए जिंदगी में बात बन गई दिन भी बना मेरा और रात भी बन गई किरणे सूरज की चमकाए तुम्हारा कल गगन से तारे करे तुम्हारा स्वागत