Birthday Wishes For Son In Hindi Images From Mom And Dad | बेटे के जन्मदिन की बधाई सन्देश | Happy Birthday Wishes in hindi for Son with images download for WhatsApp

हमारे बेटे को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई, हम चाहते हैं कि आपके सभी सपने और आशाएं पूरी हों जन्मदिन की बधाई बेटा

हम बहुत ही खुशनसीब है, जो हमें तुम्हारा जैसा बेटा मिला,

 

बेटा, तुम कितने भी बड़े हो जाओ किंतु हमारे लिये तो तुम हमेशा प्रिय एवं Smart Baby Boy ही रहोगे भगवान तुम्हारी सारी इच्छाये पुरी करें

बेटा, हम खुशी के साथ आज के दिन को याद करते हो क्यूंकि तुम्हारा जन्मदिन मेरे जीवन का सबसे सुंदर दिन था !

तमन्नाओं से भरी हो ज़िंदगी, ख्वाहिशों से भरा हो हर पल, दामन भी छोटा लगने लगे, इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल…

खुश रहो तुम्हारा जन्मदिन आया, चंदा नई रौशनी लेकर आया, कलियों ने हंस कर बोला मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया

बेटा, तुम 1 दिन बहुत अच्छे इंसान बनोगे, तुम जिंदगी में हमेशा मेरी जान बने रहोगे

 

तुम्हें सूरज कहूं या तारा, तुम पर जीवन न्योछावर सारा हैप्पी बर्थ डे माई राज दुलारा

हमारे लाडले बेटे को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई, हम कामना करते हैं कि आपके सभी सपने पूरे हों

 

तुम्हारा जन्मदिन हर बार कुछ खूबसूरत यादों को भी साथ लेकर आता है जिंदगी में हमेशा यूं ही मुस्कुराते रहना सफलता हर पल तुम्हारे कदमों में हो तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है

 

तुम हमारे आंगन में खिले हुए एक फूल हो जिसे हम हर वक्त निहारना चाहते हैं…

 

मुझे मुकाम ऐसा चाहिए कि तेरे दिल में सदा रहूँ, मैं रहूँ न रहूँ इस दुनिया में, पर तेरी आँखों में सदा रहूँ,

 

एक बेटा हमेशा माँ का लाडला होता है पर उसका पापा एक दोस्त की तरह रहता है और अपने बेटे की हर इच्छा पूरी करता है

यह जन्मदिन मेरे बेटे के जीवन का सबसे अच्छा जन्मदिन साबित हो, इसी कामना के साथ तुमको जन्मदिन की बधाई मेरे बच्चे !

बेटा होना अच्छा है, लेकिन आपके जैसा बेटा होना सबसे अच्छा है, आप केवल सबसे अच्छे ही नहीं हैं, आप सबसे बेहतर भी हैं …

सदा खुश रहना, बस तुमसे है इतना ही कहना, तुम हो हमारे परिवार का गहना, मेरे बेटे सदा खुश रहना

 

बेटा तुम हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार हो, हम आपसे कितना प्यार करते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है

 

कहते हैं चमत्कार एक बार होता है, हमारे पास आप हैं, ये चमत्कार से कम नहीं, दुनिया के सबसे अच्छे बेटे को,

हमारे बेटे को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई, हम चाहते हैं कि आपके सभी सपने और आशाएं पूरी हों

बेटा, हम तुम्हारे जन्मदिन के लिये एवं आने वाले भविष्य के लिये आशिर्वाद देते है

 

जिंदगी के हर मोड़ पर मैं तेरे साथ हूँ किसी मोड़ पर तेरे मंजिल का सफर न थमे बस यही दुआ है

खुशियों से भरी हो जिन्दगी मुस्कुराहट से भरा हो हर पल यह जिन्दगी कम न पड़ जाए इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल

बेटा तुम मेरे जीवन का सहारा हो जो सबको रास्ता दिखाए वो तारा हो

 

हमारी सारी दुआएं साथ है, तुम्हारे अच्छा करना, प्रगति के पथ पर आगे बढ़ना, सारे जहां मैं करना अपना नाम…!

 

तुम्हारी एक मुस्कान सारे गम दूर कर देती है मेरे नन्हे राजकुमार आज का दिन तुम्हारे लिए

 

छोटा सा था तू लेकिन आज बड़ा हो गया संभालते ते थे हम तुम्हे पर आज तुम अपने पैरों पर खड़ा हो गया

 

तुम्हें लगता है हम सब भूल जाते हैं पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमें याद है

 

हर जन्म में चाहेंगे तुझे ही पाना तुम हो मेरी खुशियों का खजाना लेकिन तुम हो शैतानों के नाना

खास दिन ये आए तुम्हारी जिंदगी में बार-बार हम तुम्हें जन्मदिन मुबारक करते रहे हर बार

तुम फिर एक साल बड़े हो गए… लेकिन हमारे लिए अभी तक बच्चे ही हो हमेशा हस्ते रहना

 

विचार रखो इतने ऊंचे कि छोटे पड़ जाए पेड़ खजूर, देख तेरा हंसता चेहरा दर्द हो जाते हैं दूर

 

जब भी कोई कहता है तुम वैसे ही जिद्दी हो, जैसे मैं था तो मैं कहता हूं, परछाई जरूर मां की है, पर मेरा लाडला पहचान तो मेरी ही है!!

 

आपका यह दिन खास हो दुनिया की सारी खुशी पास हो ना लगे किसी की नजर क्योंकि आप मां के दिल के बहुत पास हो

रब से मांगी थी एक नन्हीं जान लेकिन हमें मिला यह शैतान, जिस पर है हमें अभिमान आई लव यू माय जान

 

शुक्रगुजार हूं उस भगवान का जिसने आपको हमे दिया है, थोड़ा शैतान पर बहोत प्यारा बेटा हमने पाया है

 

दिमाग भले ही है कच्चा, पर मन का है सच्चा, एक छोटा सा तु बच्चा

कितना प्यारा है यह दिन क्योंकि आज है मेरे शैतान बच्चे का जन्मदिन…!!

मेरे प्यारे बेटे को आज और आने वाले हर जन्मदिन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं

क्या उपहार दे आपको, आप हमारे सबसे बड़े उपहार हो जिंदगी में इतना आगे बढ़ना की पूरी दुनिया तुम्हें प्यार करे

इनकी आप एक सबसे बड़ी उपलब्धि है, हमें गर्वित माता-पिता बनाने के लिए शुक्रिया

Leave a Comment