अगर बाँटेंगे सभी को प्यार जीवन में, तभी तो इंसान कहलायेंगे हम, जिस में होगा बस प्यार ही प्यार, एक ऐसी नई दुनिया बनायेंगे हम
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम, मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम, समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा, सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा
आपके जन्मदिन को हमने खास बनाया है, आपको नहीं लगने देंगे यह दिन पहले कभी आया है इस दिन को आज आपके नाम कर दूंगा कि आप बोलोगे ऐसा तोफा आज तक नहीं पाया है
दुआ मिले सब से खुशियां मिले जग से! साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से!! ज़िन्दगी में आप को बे पनाह प्यार मिले! खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सब से!!
आपका जन्मदिन हमारे लिए खास है, इसलिए रब से मांगी है ये दुआ, कि हम दोनों कभी भी ना हो जुदा!! आपके आंसू हमें मिल जाए पर आप यूं ही मुस्कुराती रहें सदा
दिल में आपके हम रहते हैं,इसलिए हर दर्द हम सहते हैं, हमसे पहले कोई और विश न कर दे आपको, इसलिए अडवांस में हम आपको हैप्पी बर्थडे कहते हैं
दूर बहुत है तुमसे पर दिल तुम्हारे पास है, जिस्म यहीं पड़ा है पर रूह तुम्हारे पास है, जन्मदिन है तुम्हारा लेकिन जश्न हमारे पास है।
यही दुआ करता हू खुदा से, आपकी जिंदगी में कोई गम ना हो, जनमदिन पर मिले हज़ारो खुशियां, चाहे उनमे शामिल हम ना हो!!
खुद से भी ज्यादा मैं इश्क तुझसे करता हूं, डरता नहीं मौत से पर तेरी जुदाई से डरता हूँ, चाहे तो आजमा लेना हमे तू किसी दिन… मेरी जिंदगी में कुछ नहीं तेरी मोहब्बत से ज्यादा !
आपके जन्मदिन पर खूब शोर, धमाल मस्ती मचाऊंगा!! आपके लिए सारे जहां की खुशियां लाऊंगा!! दिन चाहे जैसे भी हो पर हर पल आपको ही चाहूंगा!! इस तरह मैं तुम्हारा साथ निभाऊंगा।
भगवान तुम्हारे मन की सारी इच्छाओं को पूरा करें और अपना आशीर्वाद तुम पर बनाए रखे
खुशियों से बिते हर दिन, हर सुहानी रात हो, जिस तरफ पड़े आपके कदम वहाँ पर फूलों कि बरसात हो
एक ही बात ज़माने की किताबों में नहीं, जो नशा है तेरी मोहब्बत में वो शराबों में नहीं
जीवन में सबकुछ आपको आसानी से मिल जाए आपके लिए रब से बस खुशियां ही खुशियां मांग लूं
आज की रात एक ख़ास रात है, मैं तुम्हें कहीं ले जा रहा हूँ जहाँ सभी इच्छाएँ पूरी होती हैं, और मैं इन्हें कभी न भूलने वाले पल बनाना चाहता हूँ
मेरी जिंदगी में खुशियों की बहार तुमसे है, जीवन में उमंग का संचार तुमसे है तुमने ही दिया है मेरी जिंदगी को मकाम, मेरे सपनों का संसार तुमसे है
तेरी मोहब्बत ने हमें बदनाम कर दिया दुनिया की हर ख़ुशी से अंजान कर दिया, हमने तो कभी ना सोचा था कि हमे मोहब्बत हो, मगर तेरी शराबी नज़रों ने हमे नीलाम कर दिया
हर साल तू अपना बर्थडे बनाए, मेरी भी खुशियां तेरे हिस्से में आए, चाहत रखते हैं बस तेरी मुस्कुराहट की मेरी जान मेरी तरफ से तुझे बर्थडे के ढेरों शुभकामनाएं
तुम्हारी इस अदा पर क्या जवाब दूँ!! अपने जान को क्या तोहफा दूँ!! अच्छा कोई फूल होता तो मंगवाता माली से! जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ!!
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो, जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो, दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो..
आज सोचा की तुम्हें मेसेज क्या भेजूं, तुम मुसकुराओ ऐसा पैगाम क्या भेजूं, कोई फूल तो मुझे ऐसा मालूम नहीं, क्योंकि जो खुद गुलशन हो उसे गुलाब क्या भेजूं..!!
आ तेरी उम्र में लिख दूँ चाँद-सितारों से, तेरा जन्मदिन मनाऊँ फूलों से बहारों से… हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं ले आउ, सजाऊ में ये महेफिल हर हसिन नजारों से…
ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई, हमने प्यार से जन्म-दिन की महफ़िल सजाई, हर शम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती का, इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समायी
तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की, वह खुशियां आपके क़दमों में हो, ईश्वर आपको वह सब हक़ीक़त में दे, जो सोचा आपने सपनों में हो
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये, आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये, खुदा खुशियों से इतना खुश करदे आपको, कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज… तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक….!!!.
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है, सूरज ने गगन से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको नया जन्मदिन, तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं
इस बर्थडे पर आपको इतना प्यार, सम्मान, और स्नेह मिले के आपका जीवन ख़ुशियों से भर जायें और आप सदा मुस्कारते रहे…
मैं तुम्हें खुद से भी ज्यादा प्यार करता हूं और किसी भी किमत पर तुम्हें खोना नहीं चाहता
मुझे जीवन में बहुत ख़ास लोग मिले, लेकिन तुम उन सब से भी ख़ास हो, ये बताने के लिए इस से ख़ास दिन नहीं हो सकता कि मैं तुमसे बेहद प्यार करता हूँ
खुदा से है यह दुआ हमारी उम्र लग जाए आपको हमारी खुश रहो आप हमेशा ही आपको उम्र भी लग जाए हमारी
अपना पिछला जन्मदिन याद है? जब तुमने कहा था कि वो तुम्हारे जीवन का सबसे अच्छा जन्मदिन था? आज उसे गलत साबित करना है.. बस इंतजार करो!
जिसके लिए हमारे दिल में ढेर सारा प्यार है!! जिसे खुद से ज्यादा हम पर ऐतबार है!! उनका जन्मदिन मेरे लिए त्योहार है!!
क्योंकि तुम बहुत खास हैं, इसलिए हो सकता है कि तुम्हारे जीवन का यह विशेष दिन बहुत ही खास चीजों से भरा हो
हमारी तो दुआ है कोई गिला नहीं! वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं!! आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले! जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं!!
तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही दे देता हूँ!! यह हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ!! अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतला ही देता हूँ!! और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाए देता हूँ!!
तुम जो कहो वो हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी, खुदा से बस यही दुआ है हमारी
मैं इस दिन को तुम्हारे साथ मना रहा हूँ, क्योंकि इस दिन मेरे जीवन का प्यार, मेरी प्रेमिका, मेरी आत्मा और सबसे अच्छी दोस्त पैदा हुई थी
आज का दिन तुम्हें ये बताने के लिए बिलकुल सही है कि इस दुनिया में मैं तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार करता हूँ
चाहे दूर हो तो क्या हुआ, आज का दिन हमें याद है, तुम पास नहीं तो क्या हुआ, तुम्हारा साया हमेशा मेरे साथ है