positive thinking quotes in hindi | motivational thoughts in hindi | motivational quotes in hindi for students | motivational quotes about life in hindi with images date wise – March

दोस्तों, अगर हम साधारण शब्दों में मोटिवेशन के बात करे तो इसे हम जोश या एनर्जी बूस्टर कह सकते है जो कि हम अपने करीयर में आगे बड़ने के लिए मोटिवेशन एक जरूरत है, जिसको पाकर हम कभी थकते नहि और ये हामर आत्मा को बूस्ट करता है यानी जोश भरता है की हम किसी से कम नहि और हम जिसके लिए भी अपना लक्ष्य साधे उसे पूरा कर सकते है। हर उस इंसान की जो अपने जीवन मे कुछ बदलाव लाना चाहता है, जो अपने जीवन को एक दिशा देना चाहता है और अपने सपने पूरे करना चाहता है। उसको अपना लक्ष्य बनाए ओर लगातार मेहनत करे, एक दिन ओ ज़रूर सक्सेस होगा। और लगातार बने रहने के लिए मोटिवेशन की ज़रूरत है, इसलिए आज हम आपके लिए बेस्ट जोश भरा मोटिवेशन क्वोट्स जो कि आपकी ज़िन्दगी में जोश से भर देगा।

जैसा कि हम जानते है इस दुनिया में कोई ऐसा मुक़ाम या मंज़िल ऐसी नहीं है जो इंसान की पहुँच से दूर हो। हमारे विज्ञानिक चाँद तक पहुँच गये है तो हम भी बहुत कुछ कर सकते है, अगर हम बात करे जोश बेजोफ, बिल गेट्स, स्टीव जॉव, माइकल जैक्सन, सचिन तेंदुलकर, नेल्सन मंडेला आदि जितने भी सफ़ल और इतिहास बदलने वाले लोग इस दुनियाँ में हुए है, क्या आप जानते है कि इन सभी लोगो की सफ़लता का राज़ क्या है? ये सभी अलग-अलग जगहों से आकर अलग-अलग क्षेत्र में सफ़लता के नए शीर्ष स्थापित करने वाले लोग है। लेकिन इन सभी की सफ़लता के पीछे एक ही कारण रहा है, और वो ये है कि इन सभी व्यक्तियों ने कभी ये नहीं सोचा कि “मैं ये काम नहीं कर सकता।” बल्कि इन्होंने अपने मन मे ये सोच लिया था कि “इसे सिर्फ़ मैं ही कर सकता हूँ। “और “मेरा इस दुनियाँ में जन्म ही इस काम को करने के लिए हुआ है।” इनके इसी विश्वास ने इन्हें दुनियाँ के सबसे सफ़ल व्यक्तियों में से एक बना दिया और इन्होंने इसी सोच और ताकत के दम पर पूरी दुनियाँ में एक बार फिर से इस सच को साबित कर दिया कि इंसान जो भी चाहे कर सकता है, बस जरूरत है एक दृढ़ सोच और संकल्प की और कभी ना टूटने वाले हौसलें की। 

तो दोस्तों अगर आपने भी कुछ मुक़ाम या लक्ष्य अपनी ज़िंदगी के लिए बनाया है तो बिना कुछ सोचे-समझे, बिना किसी की सुने उस लक्ष्य को, उस मुक़ाम को हासिल करने के लिए पूरी शिद्दत से जुट जाइये और अपने मन मे ये निश्चय कर लीजिए कि जब तक मैं इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर लेता तब तक मैं किसी के रोकने से भी नहीं रुकूँगा। 

कुछ भी मुक़ाम हासिल करने के लिए आपको सिर्फ़ दो चीज़ें ही चाहिए, पहला तो दृढ़ निश्चय और दूसरा कभी ना टूटने वाला हौसला। फिर भी संघर्ष के रास्ते मे जब आपका हौसला टूटने लगे तो उस समय किसी ऐसे की जरूरत होती है जो कि आपको एक बार फिर से उठकर खड़े होने के लिए प्रेरित कर सके। इसीलिए आज हम यहाँ आपको सफ़ल और महान लोगो द्वारा दिये गए सफलता के कुछ ऐसे मूलमंत्रो को बताने वाले है जिन्हें आप अपने मुश्किल समय मे अपनी ताकत बना कर खुद को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकते है।

मोटिवेशनल कोट्स इन हिन्दी:- दोस्तो आज हम आपके लिए Best Motivational Quotes In Hindi लेकर आये है जिसे पढ़कर आप अपने मंज़िल के रास्ते को आसान और सुगम बना सकते है।

खुशी तकदीर में होनी चाहिए, तस्वीर में तो हर कोई मुस्कुराता है।

मेरे बारे में कोई राय मत बनाना ए गालिब, मेरा वक्त भी बदलेगा.. और तेरी राय भी

 

Leave a Comment