जमीन का रसीद कैसे काटे | Online Rasid Kaise Kate Jharkhand | Jharkhand Online Lagan Rasid Kaise Kate 2021 | झारखंड जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे काटे?

जमीन का रसीद कैसे काटे ? जमीन का रसीद कैसे देखे ? जमीन का रसीद ऑनलाइन झारखण्ड |  जमीन का रसीद कैसे देखे Jharkhand

अगर आप झारखंड में ऑनलाइन खेत का रशीद काटना चाहते है और सोच रहे है Jharkhand Online Lagan Rashid Kasie Kate तो इस आर्टिकल को पूरा पढिये.

झारखंड में ऑनलाइन खेत का रसीद काटना बहुत ही आसान है,इस आर्टिकल में झारखंड जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे काटे? स्टेप बाई स्टेप जानकारी दिया दिया गया है  आपको बतायेगे की किस तरह आप आपने घर बैठे आपने मोबाइल या लैपटॉप से Online rashid kaise nikal sakte hai Jharkhand.

सम्बंधित लेख,

झारखंड जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे काटे? jamin ka rasid online kaise kate jharkhand ?

स्टेप-1 :  अपना ब्राउज़र (गूगल क्रोम) ओपन कीजिए ओर jharbhoomi search कीजिए

और  पहला लिंक पर क्लिक करना है या फिर डारेक्ट https://jharbhoomi.nic.in/ पर क्लिक करे।

स्टेप-2 :  आगे अब आपको Online Lagan के आप्शन पर क्लिक करना है.जैसे निचे फोटो में है।

स्टेप-3 : अब आपको ऑनलाइन भुगतान करे के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है.

स्टेप-4 : आगे अब आपके सामने एक फ्रॉम खुलेगा, जिसमे आपको जिला का नाम, अचंल नाम, हल्का नाम, मौजा नाम चुने,  एवं खाता नंबर से खोजे वाले रेडीओ बॉक्स पर टिक करे और आपना खाता नंबर डाले और captcha डाल के, खोजे  पर क्लिक करे.

जैसे निचे फोटो में है.आप चाहे तो खाता नंबर की जगह, प्लाट नंबर ,रैयत का नाम भी डाल कर सर्च कर सकते है, लेकिन मैं आपको खाता नंबर को ही सजेस्ट करूँगा।

 

स्टेप-5 : आगे अब आपके सामने, आपका खाता नम्बर,खाता धारी के नाम एत्यादि लिस्ट होगा, जैसा की नीचे फ़ोटो में है, आप देखे पर क्लिक करे।

स्टेप-6 :  देखें पर क्लिक करते ही आपके सामने प्लाट का विवरण, लगान विवरण आ जायेगा आपको निचे जाना है और बकाया देखें पर क्लिक करना है.जैसे निचे फोटो में है.

स्टेप-7: आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपना पूरा details और बकाया राशी देख सकते है. आपको निचे जाना है और ऑनलाइन भुगतान करें के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है।

स्टेप-8 :  आपके सामने एक नया पेज खुल के आयगा आपको सबसे निचे आना है और I agree Terms & Conditions पर टिक करे, जैसे टिक करेंगे आपके पास एक पॉप अप बॉक्स आएगा, आप Deposite ID और Transaction ID नोट कर ले या फिर Screenshot ले लीजिए,  पेमेंट फेल होने पर कम आ सकता है, उसके बाद भुगतान करें पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है.

स्टेप-9 :  आप किस चीज से पेमेंट करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर, Submit पर क्लिक करना है जैसे निचे फोटो में है.

स्टेप-10 : अब आपके सामने एक पेज खुलेगा आपको निचे जाना है और Agree पर टिक कर Proceed For Payment पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है.  और अप CRN नम्बर नोट कर सकते है। (आपके पास ‘Are you sure, want to confirm’ का पॉप अप बॉक्स आएगा, उसमें OK पर क्लिक करे)
स्टेप-11 :  अब आपको आपना Card NumberExpiry month, Expiry Year, CVV (कार्ड के बैक में 3 डिजिट के होता है, ex. 334 )  और आपना नाम जो कार्ड में है उसे डाल कर Pay Now पर क्लिक करना है. जैसे नीचे फ़ोटो में दिया हुआ है.
स्टेप-12: कार्ड से जो मोबाइल नम्बर जुड़ा हुआ होगा उसपर एक OTP जायगा उसे भरे एवं SUBMIT पर क्लिक करे और थोड़ा देर तक वेट करे, कोई back बटन या refresh का प्रयोग ना करे पेमेंट होने तक है. अब आपके पास पेमेंट सक्सेस का स्क्रीन आएगा तो मान लीजिए आपका रसीद कट गया.

स्टेप-13. : आपके पास Success  का screen आएगा, अगर अप रसीद का प्रिंट लेना चाहते है तो लगान रसीद पर क्लिक करे।

स्टेप-14. : आपके पास आपका लगान का सारा डिटेल्ज़ खुल जाएगा। आपको प्रिंट लेना है तो Print पर क्लिक करे।

स्टेप-15.  : आपका लगान Print फ़ॉर्मैट में खुल जाएगा। आप चाहे तो प्रिंट ले लिजीय या फिर PDF फ़ॉर्मैट में सेव कर लिजीए। सेव करने के लिए save पर क्लिक करे, अगर print लेना चाहते है तो आपका कम्प्यूटर प्रिंटर से जुड़ा होना चाहिए।

नोट: अगर आपका पेमेंट फेल हो गया है और पैसे अकाउंट से कट गया है तो अप 24 घंटे इंतज़ार कर लीजिए उसके बाद ही अगला स्टेप लीजिएगा।

 
कंक्लूज़न (Conclusion)

फ्रेंड्स i hope कि अब आपको अपना रसीद कैसे देखे और काटे उसका ओवर्व्यू जानकारी मिल गया होगा, भारत के सभी राज्यों में लगभग अपने अपने राज्य का भूमि विभाग के वेब्सायट हैं आप अपने राज्य का वेब्सायट पर अपना ज़मीन का सारा डिटेल्ज़ देख सकते हैं ईस आर्टिकल में झारखंड में जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे काटे के बारे में दी गयी है, आशा करता हूँ दिया गया जानकारी आपके लिए यूज़फुल रहेगी। धन्यवाद:

Leave a Comment