Credit Card se bank account me paise kaise transfer kare | Can we transfer money from credit card to bank account

क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में मनी ट्रांसफर / कैश विथड्रावल कैसे करें

Transfer money from credit card to bank account in hindi.

डियर फ़्रेंड,  हमारे साथ बहुत बार ऐसा होता है की अचानक हमें पैसों की जरूरत होती है, हमारें बैंक  खाता/अकाउंट में पैसे नहीं होते हैं या कम पड जाते है , आज हम आपको एक ईज़ी और फुल्ल प्रूफ़ एंड टेस्टेड  उपाय बताने जा रहे है जिसको फ़ॉलो करके अप credit card से पैसे अपने बैंक खाता में ट्रान्स्फ़र कर सकते है।

क्रेडिट कार्ड (Credit Card)  से बैंक खाता (Bank Account) में पैसे कैसे ट्रान्स्फ़र (Money Transfer/ Cash Withdrawal) कैसे करें. लेकिन हमें यह जानकारी नहीं होती है की क्रेडिट कार्ड  से बैंक खाता  में पैसे कैसे ट्रान्सफर किये जाते है.

आज हम इस लेख में आपको स्टेप बाई स्टेप यही जानकारी देने वाले हैं. इस लेख में बताये गये तरीके से आप आसानी से क्रेडिट कार्ड के उपयोग से अपने या किसी के भी अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर कर पायेंगे.

 स्टेप 1: आपको प्ले स्टोर पर जाना है ओर सर्च करना है MobiKwik , इसका वेब वर्ज़न भी है आप उसे करे सकते है.

स्टेप 2: इंस्टॉल करने के बाद, MobiKwik App ओपन करे और Login/Singup पर क्लिक करे.

स्टेप 3: अपना मोबाइल नम्बर एंटर करे और i agree to Terms & Conditions,वाले चेक्बाक्स पर क्लिक करे इसके बाद दिए गये मोबाइल नम्बर पर OTP सेंड होगा। उसको वेरिफ़िकेशन वाला स्क्रीन पर एंटर करके वेरिफ़ाई करे।

स्टेप 4: अब आप मोबिकविक के होम पेज पर चले जाएँगे, Transfer money from card to bank account पर क्लिक करे

स्टेप 5: अब आप याहा अपने बैंक खाता जोड़े, Transfer to a new account पर क्लिक करे

स्टेप 6: अपने बैंक अकाउंट पर क्लिक करके पैसे एंटर करे, उसके बाद आगे प्रॉसीड करे

स्टेप 7: अपने Credit Card के डिटेल्ज़ दर्ज करे और Pay पर क्लिक करे.

स्टेप 8: आपके पास OTP आएगा, उसको एंटर कीजिए एंड सबमिट पर क्लिक करे।

स्टेप 9: आपके खाता में पैसे ट्रान्स्फ़र हो गये। अप चेक कर सकते है और Withdraw कर सकते है।

Conclusion: दोस्तों i hope अब आपको Credit Card से अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्स्फ़र करने के तरीक़ा पता हो गया होगा। अगर किसी तरह के कोई प्रॉब्लम फ़ेस कर रहे है तो नीचे कॉमेंट सेक्शन में आप बता सकते है।

0 thoughts on “Credit Card se bank account me paise kaise transfer kare | Can we transfer money from credit card to bank account”

  1. आप जानना चाहते है की Naya Atm Card kaise बनवाया जाता है यदि आप Atm card ke liye awedan करने के लिए बैंक जा रहे है तो आपको कुछ document की आवश्यकता पड़ेगी ATM Card Kaise Banaye

    Reply

Leave a Comment