नौकरी के लिए आवेदन पत्र
“ChatGPT” एक Artificial Intelligence (AI) प्रोग्राम है जो OpenAI द्वारा विकसित किया गया है। यह प्रोग्राम बहुत बड़ा है और कई सारी फंक्शनालिटीज को हैंडल कर सकता है, जैसे कि नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, मशीन लर्निंग, डेटा एनालिसिस और बहुत कुछ। ChatGPT केवल एक नाम नहीं है, बल्कि एक समूह है जो एक साथ काम करता है और बहुत कुछ कर सकता है।
ChatGPT का मूल उद्देश्य लोगों की सहायता करना है। इसके द्वारा लोगों को सही जवाब मिलते हैं जो उनके सवालों या समस्याओं का हल होता है। यह उपयोगकर्ताओं के सवालों को समझने और उनके जवाब देने के लिए प्रशिक्षित होता है। इसके लिए ChatGPT ने बहुत सारी तकनीकों का उपयोग कर उपयोगकर्ताओं के सवालों के जवाब देने की क्षमता हासिल की है।
ChatGPT को बहुत सारे सेटिंग्स के साथ तैयार किया गया है ताकि यह उपयोगकर्ताओं के सवालों और समस्याओं के अनुसार अपने जवाब को समायोजित कर सके। इसके द्वारा यह उपयोगकर्ताओं की सहायता करता है.
ChatGPT क्या।
ChatGPT आपके हर प्रश्न का जवाब कुछ ही पलों में दे देता है. मसलन आप इस चैटबॉट से कहें – आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस विषय पर शेक्सपीयर के अंदाज़ में एक कविता लिखें.
कुछ ही पल में आपको ये कविता लिखी हुई मिलेगी. कविता के स्तर पर बहस हो सकती है लेकिन उसे लिखने की स्पीड पर नहीं.
ChatGPT लगभग 100 भाषाओं में उपलब्ध है लेकिन ये अंग्रेज़ी में सबसे सटीक है.
इस सिस्टम को OpenAI नाम की कंपनी ने साल 2015 में सैम एल्टमेन और एलॉन मस्क ने विकसित किया था. एलन मस्क साल 2018 में इससे अलग हो गए थे.
लॉन्च होने के पांच दिन के भीतर ही ChatGPT के दस लाख यूज़र्स हो गए थे. यूज़र्स के साथ चैटबॉट के सवाल-जबाव का प्रयोग, इस प्रोग्राम को बेहतर करने के लिए किया जाता है.
OpenAI का कहना है कि इस चैटबॉट का इस्तेमाल सबके लिए मुफ़्त रहेगा और ये टेस्टिंग, रिसर्च के दौरान सबके लिए उपलब्ध रहेगा.
ChatGPT को ग़लतियां स्वीकार करने के लिए भी ट्रेन किया गया है. ये प्रोग्राम ग़लत धारणाओं को ठीक कर लेता है और ग़ैर-वाजिब सवालों को रिजेक्ट कर देता है.
लेकिन यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया के एक प्रोफ़ेसर ने इस सिस्टम के ज़रिए एक ऐसा प्रोग्रामिंग कोड बनवाया जिसके मुताबिक़ सिर्फ़ गोरे और एशियाई पुरुष ही अच्छे वैज्ञानिक बन सकते हैं.
OpenAI ने स्वीकार किया है कि फ़िलहाल प्रोग्राम उसे दिए गए निर्देशों के जवाब में दिक्कत वाले जवाब दे सकता है और टेस्टिंग के दौरान जुटाए गए डेटा का प्रयोग सिस्टम को और पुख़्ता करने के लिए किया जाएगा.
ChatGPT को कैसे उसे कर सकते है.
Step 1: गूगल में जाये और टाइप “ChatGPT” करे और सर्च करे, फिर इसपर क्लिक करे ChatGPT
Step 2: TryChatGPT पर क्लिक करना है।
Step 3: Sign Up पर क्लिक करना है।
Step 4: Login पर क्लिक करना है। अगर आप अपने जीमेल या फेसबुक से लॉगिन करना चाहते है तो कर सकते है।
Step 5: आप जो मर्जी प्रसन कर सकते है।