Birthday Wishes For Best Friend In Hindi | दोस्त के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं | Happy Birthday Wishes for Friend in Hindi | Birthday Quotes For Friend in Hindi with image download for WhatsApp

मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं, वो हँसना भूल जाते है मुझे रोता देखकर !!

 

उम्र और ज़िन्दगी में बस फ़र्क इतना है, जो दोस्तों के बिना बीती वो उम्र और जो दोस्तों के साथ गुज़री वो ज़िन्दगी !!

उनके साथ रहते रहते हमें चाहत सी हो गई है, उनसे बात करते करते हमें आदत सी हो गई है, एक पल भी ना मिले तो नजाने बेचैनी सी रहती है, दोस्ती निभाते निभाते हमे उनसे मोहब्बत सी हो गई है…

 

तेरी दोस्ती ही मेरी “जान” है, शायद इस हकीकत से तु “अनजान” है, मुझे खुद नही पता मैं “कौन” हु, क्योकि तेरी दोस्ती ही मेरी “पहचान” है…

दोस्ती कर ली आप से बहुत सोचने के बाद, अब किसी को देखना नहीं आपको देखने के बाद, दुनिया छोड़ देंगे आपको भूलने के बाद, खुदा माफ़ करे इतना झूट बोलने के बाद..

SMS तो एक बहाना है, इरादा तो आपका एक पल चुराना है, आप याद करे ना करे कोई बात नही, पर आपकी याद आती है हमे बस इतना ही बताना है

 

आसमान से तोड़ कर तारा दिया है| आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है| मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझे पे| खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है.

जिंदगी में अपनापन तो हर कोई दिखाता है, पर अपना है कौन ये वक़्त ही बताता है !!

 

मेरी यादो की शुरुआत ही तुमसे होती है दोस्तो, तूम ये न कहा करो की मुझे दुआओं में याद रखना !!

जब दुनिया ने साथ छोड़ा तो मेरे दोस्त ने मेरा हाथ पकड़ा।

वो मित्र जिन्हें अप सुबह चार बजे फोन कर सकते हैं मायने रखते हैं.

सच्चे दोस्त हमे कभी नहीं गिरने देते, न किसी की नज़रो में ना किसी के कदमो में।

मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ, बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है

खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर ये कम्बख्त दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते

जहाँ दुनिया निगाह फेर लेगी, ए दोस्त तुझे वहां हम मिलेंगे

सारे रिश्ते जन्म से पहले ही बन जाते है एक दोस्ती का ही रिश्ता जन्म के बाद बनता है

सच्चा मित्र हमारी गलती ढूंढने की जगह उसके सुधार का प्रयास करता है

 

मुसीबत में जब तू साथ खड़ा हो जाता हैं तो मुसीबत का हल दिखने लगता हैं

 

दोस्त और शिष्टाचार आपको वहाँ ले जायेंगे जहाँ दौलत नही ले जा पायेगी

 

एक सच्चा दोस्तों तब तक आपके रास्ते की रूकावट नहीं बनता है जब कि आप गलत रास्ते पर न जा रहे हो

 

एक दोस्त के साथ अँधेरे में चलना, अकेले रौशनी में चलने से कहीं बेहतर हैं

 

ना आसमान से टपकाए गए हो, ना ऊपर से गिराए गए हो, आजकल कहाँ मिलते हैं आप जैसे दोस्त, आप तो ऑर्डर देकर बनवाये गए हो…!!!

ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ, तु सलामात रहे मेरे दोस्त, बस यही दुआ करता हूँ…

तुम्हारे जन्मदिन पर ये प्रार्थना हैं हमारी, जितने दिन रहेगा सूरज, उतनी उम्र हो तुम्हारी

तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा, नज़र कभी ना लगे तुझे किसी की उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ा तुम्हारा…!!!

 

दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम दुनिया के गमो को भी जानते हैं हम आप जैसे दोस्तों का सहारा है तभी तो आज भी हँसकर जीना जानते हैं हम

हर राह आसान हो, हर राह पे खुशियां हो, हर दिन खूबसूरत हो, ऐसा ही पूरा जीवन हो, यही हर दिन मेरी दुआ हो, ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो!!

रहेंगे तेरे दिल में हरदम, हमारा प्यार कभी न होगा कम, चाहे कितनी भी आये ज़िन्दगी में खुशियां और ग़म, रहेंगे हम दोनों साथ साथ हरदम

तुझ से ही जिंदगी का ये तराना है, तुझ से ही जिंदगी का ये हँसाना है, ऐ दोस्त यही तेरी दोस्ती का फसाना है

खुशी से बीते आपका हर दिन, हर रात सुहानी हो, आपके जन्मदिन पर हर ख़ुशी बस आपकी ही दीवानी हो

Leave a Comment