रक्षा बंधन शायरी – Raksha Bandhan Shayari
Happy Raksha Bandhan Shayari 2022 Quotes Sms in Hindi
रक्षाबंधन भाई बहन का प्यारा सा त्यौहार है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार यह त्यौहार भाई और बहन को समर्पित है। रक्षाबंधन शब्द रक्षा + बंधन से मिलकर बना है।
रक्षा किसे कहते है?
रक्षा का अर्थ होता है, विकट परिस्थिति या प्रतिकूल प्रस्थिति में आपके लिए सदैव तत्पर रहना रक्षा कहलाता है। रक्षा करने वाला अपने प्राणो की भी चिंता किये बिना अपना कार्य धंर्म निभाता है।
बंधन किसे कहते है ?
बंधन एक प्रकार का संकल्प है, जिसे प्रतिज्ञा की भांति माना जाता है।
इस प्रकार रक्षा बंधन भाई बहन के बीच का वो रिश्ता है, जो प्राणो से भी बढ़कर माना जाता है। सावन की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला त्यौहार हिन्दू त्योहारों में प्रमुख है। इस दिन बहने अपने भाइयो को राखी बांधती है। भाई अपनी बहनो को उपहार देते है।
इस राखी के त्यौहार पर हम लोग अपने भाई और बहन को रक्षा बंधन विश करेंगे, चाहिए कुछ बहुत अच्छा और महत्वपूर्ण विशेज़ देखते है।
आया राखी का त्यौहार , छाई खुशियों की बहार , एक रेशम की डोरी से बाँधा , एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार। Happy Raksha Bandhan
साथ पले और साथ बढ़े हैं , खूब मिला बचपन में प्यार।, भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये राखी त्यौहार , Happy Raksha Bandhan to all !!
चन्दन की डोरी ,फूलों का हार , आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार , जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार, बहन चाहे सिर्फ प्यार – दुलार, नहीं माँगती बड़े उपहार , रिश्ता बने रहे सदियों तक , मिले भाई को खुशियां हज़ार..
सूरज की तरह चमकते रहो , फूलों की तरह महकते रहो, यही दुआ है इस बहन की आज, कि आप सदा खुश रहो। बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
रिश्ता हम भाई बहन का , कभी खट्टा कभी मीठा , कभी रूठना कभी मनाना , कभी दोस्ती कभी झगड़ा , कभी रोना और कभी हसाना , ये रिश्ता है प्यार का , सबसे अलग, सबसे प्यारा, सबसे अनोखा।
खुश किसमत होती है वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है हर परेशानी में उसके साथ होता है लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है||
आपकी चर्चा है हर गली में हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है ये कोई चमत्कार नही समय ही ऐसा है, क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है|
हर लड़की को आपका इंतजार है, हर लड़की आपके लिए बेकरार है, हर लड़की को आपकी आरजू है, दोस्त! ये आपका कमाल नहीं, कुछ दिन बाद राखी का त्यौहार है|
गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं, हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है|
उसका हुसन गया कलेजा चीर, नयनों से छूटा एक तीर, वो मुस्कराई, नजदीक आई, और बोली “राखी बंधवाले मेरे वीर” || हैप्पी रक्षाबंधन मैरे भाई ||
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है|
सूरज की तरह चमकते रहो, फूलों की तरह महकते रहो, यही दुआ है इस बहन की आज कि आप सदा खुश रहो|
चन्दन की डोरी, फूलों का हार, आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार, जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार…
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है तुम खुश रहो हमेशा यही सोगात माँगा है 🙂 शुभ रक्षा बन्धन
याद है हमारा वो बचपन, वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना, यही होता है भाई – बहन का प्यार, और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है रक्षा बंधन का त्यौहार|…
ये लम्हा कुछ ख़ास है, बहन के हाथों में भाई का हाथ है, ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है, तेरे सकून की खातिर मेरी बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है|
आया राखी का त्यौहार, छाई खुशियों की बहार, एक रेशम की डोरी से बाँधा, एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर राखी का प्यार. आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ ||
सबसे अलग हैं भैया मेरा सबसे प्यारा है भैया मेरा कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा हैप्पी रक्षा बंधन 2022
है ये कच्चे धागों का बंधन टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर और तिलक माथे पर सज जायेगा है ये बंधन एक विश्वास का ज़िन्दगी भर साथ निभाएगा
वादा है तेरे भैया का, ये रिस्ता ज़िंदगी भर निभाएगा। राखी की हार्दिक शुभकामनाएं
दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा है दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं टूटे ना ये बंधन हमारा कभी दिल से आपको अपना भैया माना है रक्षाबंधन मुबारक हो भैया
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता Happy Raksha Bandhan 2022
ना पापा की मार से, ना लड़की के इंकार से, ना चप्पलो की बौछार से आशिक़ सुधरेंगे तो सिर्फ Raksha Bandhan के त्यौहार से..।।।।।। 😛
वो छम छम करके आयी, छम छम करके चली गयी, मैं मंगल सूत्र लेके खड़ा रहा, वो राखी बांधकर चली गयी। 😛
ना पापा की मार से, ना लड़की के इंकार से, ना चप्पलो की बौछार से आशिक़ सुधरेंगे तो सिर्फ Raksha Bandhan के त्यौहार से..।।।।।। 😛
मेरा भाई चंदा से भी प्यारा, मेरा भाई सूरज से भी न्यारा। भाई ने दिया इतना प्यार, ये जीवन मैने उसपर वारा। माँ ने दिया जीवन मगर, तुमने ही उसे संवारा। राखी के दिन दुआ है मेरी, खुशियों से भर जाये तुम्हारा जहां सारा।
सब से अलग हैं भैया मेरा सब से प्यारा है भैया मेरा कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है जिस पे बस खुशियों का पहरा है। नजर न लगे कभी इस रिश्ते को क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा हैं..
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी। प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी, भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी। बहन के प्यार का पवित्र धुँआ है राखी।। राखी की शुभ कामनायें
मेरी प्यारी बहना, तेरे भैया का हैं कहना, तेरे हाथ की ये राखी, मेरे जीवन भर का गहना, ये बंधन हैं, विश्वास प्रेम का, नहीं है केवल धागा, जीवन भर रक्षा करने का तेरे भैया का है वादा, मुश्किल में आवाज़ लगाना, दुःख कभी ना सहना, ओ बहना तेरा भैया है याहाँ तुम्हारे लिए अपने अप को कभी अकेला मत मानना।
मेरी प्यारी प्यारी बहना, तेरे भैया का हैं कहना, तेरे हाथ की ये राखी, मेरे जीवन भर का गहना, हैप्पी रक्षा बंधन
ये लम्हा कुछ ख़ास हैं, बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं, ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं. Happy Raksha Bandhan 2022 My Sweet Sister.
सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से, चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है पाना तुम अपनी मंज़िलों को, और आगे बढ़ना, कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है हैप्पी रक्षा बंधन मेरे प्रिय भाई
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा एक बात से जरूर घबराया होगा कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का, तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
खुश किस्मत होती है वो बहन, जिसके सर पर भाई का हाथ होता है.. हर परेशानी में उसके साथ होता है.. लडना झगडना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इत्ना प्यार होता है.. रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई
वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना, कुमकुम मैं डूबी ऊँगली से मेरा माथा सजाना, खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना बाँध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना..||
बचपन की यादो का चित्रहार है राखी, हर घर में खुशियो का उपहार है राखी, शिक्षा का मीठेपन का एहसास है राखी, भाई बहन का परस्पर विश्वास है राखी, दिल का सुकून और मीठा सा जज्बात है राखी, शब्दों की नही पवित्र दिलो की बात है राखी । रक्षा बंधन की आपको हार्दिक शुभकामनाये। अपनी दुओं में जो, उसका ज़िकर करता है, वो भाई है जो ख़ुद से पहले, बहन की फ़िकर करता है
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार सूरज की किरणे खुशियों की बहार चांद की चांदनी अपनों का प्यार मुबारक हो आपको राखी का त्योहार Happy Raksha Bandhan 2022
हे ईश्वर, मैं तुझसे बहुत प्यार करता हूँ, तुझपर मैं अपना सबकुछ न्योछावर करता हूँ! पर मैं अपनी बहना पर तुझसे भी ज्याद विश्वास करता हूँ. रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामना दीदी .
जो भाई बहन दूर होते है वो अक्सर अपनी शुभकामनाये raksha bandhan wishes के द्वारा अपनों तक पहुंचते है। tophindisms भी अपने दर्शको के लिए raksha bandhan quotes in hindi में ले कर आया है।
हर वक़्त मारा कुट्टी काम पड़े तो बहिन अच्छी, सताना मनाना और गले पड़ी मुसीबत कहके चिड़ाना, अनमोल रिश्ता है जिसमे समझते है एक दूसरे को जरूरी नहीं होता प्यार जाताना
तैयार है राखी की, थाली और चंदन क्योंकि, त्यौहार है आज रक्षाबंधन का। Happy Raksha Bandhan 2022
कलाई में वो मेरी दुलार बांधती है उम्र भर का लाड प्यार बांधती है ईश्वर के आगे नतमस्तक होकर मेरी उन्नति का वरदान मांगती है कभी मेरा मन उदास-सा होता तो वो मां की तरह दुलारती है कभी मेरी गलतियों पर मुझे पापा की तरह बहुत डांटती है खुशियों में साथ हो न हो बहनें भाई का हर एक ग़म बांटती हैं
जान कहने वाली गर्लफ्रेंड न हो तो कोई बात नही, लेकिन…. ओए _हीरो कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए. हैप्पी रक्षा बंधन।
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना। आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है सच कहूँ तो मेरी आंखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
खुश किसमत होती है वो बहन, जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है। राखी पर्व की हार्दिक बधाई।
गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं, हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है|
उसका हुसन गया कलेजा चीर, नयनों से छूटा एक तीर, वो मुस्कराई, नजदीक आई, और बोली “राखी बंधवाले मेरे वीर” हैप्पी रक्षाबंधन मैरे भाई
मेरे प्यारे भैया… तुम जियो हज़ारों साल… मिले सक्सेस तुम्हे हर बार… हैप्पी रक्षा बंधन
खुशियों की हो तुमपे बौछार… येही दुआ हम करते हैं बार बार हैप्पी रक्षा बंधन
“भाई परेशान करते हैं, कभी ना भूलने वाली उदासी, गुस्से और मजाक में लिप्त होते हैं। उधार लेते हैं। आपकी चीजें तोडते हैं। परेशान करते हैं। लेकिन अगर मुसीबत आती है, तब सबसे पहले वही मौजूद होते हैं। सभी लोगों से मुसीबत में रक्षा करते हैं।”
“जब मम्मी और पापा नहीं समझते, एक बहन ज़रूर समझ जाती है।”
“बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है, जिसमे हमारे बचपन कि किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है!”
“बहन चाहे दूर भी हो तोह भी कोई गम नहीं होता, उसका प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं, पर बहन-भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।”
“एक खुशहाल परिवार से बड़ा कोई धन नहीँ, पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं, माँ की ममता से बड़ा कोई प्यार नहीं, भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं, इसीलिए “परिवार” के बिना जीवन नहीँ”!”
“बहनें ही परिवार का सबसे कॉम्पटीटिव रिश्ता होती हैं, लेकिन जब बहनें बड़ी हो जाती हैं, ये सबसे मजबूत रिश्ता बना जाता है।”
“माँ का दूसरा रूप बहन होती है.. बहनें खुशनसीबी का प्रतीक होती है..”
“अगर एक बहन के पास एक भाई है तो वो ज़िन्दगी की खुशनसीब बहन है।“