जमीन का रसीद कैसे काटे ? जमीन का रसीद कैसे देखे ? जमीन का रसीद ऑनलाइन झारखण्ड | जमीन का रसीद कैसे देखे Jharkhand
अगर आप झारखंड में ऑनलाइन खेत का रशीद काटना चाहते है और सोच रहे है Jharkhand Online Lagan Rashid Kasie Kate तो इस आर्टिकल को पूरा पढिये.
झारखंड में ऑनलाइन खेत का रसीद काटना बहुत ही आसान है,इस आर्टिकल में झारखंड जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे काटे? स्टेप बाई स्टेप जानकारी दिया दिया गया है आपको बतायेगे की किस तरह आप आपने घर बैठे आपने मोबाइल या लैपटॉप से Online rashid kaise nikal sakte hai Jharkhand.
सम्बंधित लेख,
- रजिस्टर-II के मतलब क्या होता है
- झारखंड अपना खतियान कैसे डाउनलोड करे झारखंड | apna khatiyan kaise download kare jharkhand
- raiyati khatiyan kya hota hai | रैयती खतीयान क्या होता हैं।
- गैरमजरूआ जमीन क्या हैं Jharkhand| गैरमजरूआ खास जमीन क्या है Jharkhand
- सिकमी खाता क्या होता है
- ज़मीन में खाता नम्बर क्या होता है jamin me khata number kya hota hai
झारखंड जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे काटे? jamin ka rasid online kaise kate jharkhand ?
और पहला लिंक पर क्लिक करना है या फिर डारेक्ट https://jharbhoomi.nic.in/ पर क्लिक करे।
स्टेप-2 : आगे अब आपको Online Lagan के आप्शन पर क्लिक करना है.जैसे निचे फोटो में है।
स्टेप-3 : अब आपको ऑनलाइन भुगतान करे के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है.
स्टेप-4 : आगे अब आपके सामने एक फ्रॉम खुलेगा, जिसमे आपको जिला का नाम, अचंल नाम, हल्का नाम, मौजा नाम चुने, एवं खाता नंबर से खोजे वाले रेडीओ बॉक्स पर टिक करे और आपना खाता नंबर डाले और captcha डाल के, खोजे पर क्लिक करे.
जैसे निचे फोटो में है.आप चाहे तो खाता नंबर की जगह, प्लाट नंबर ,रैयत का नाम भी डाल कर सर्च कर सकते है, लेकिन मैं आपको खाता नंबर को ही सजेस्ट करूँगा।
स्टेप-5 : आगे अब आपके सामने, आपका खाता नम्बर,खाता धारी के नाम एत्यादि लिस्ट होगा, जैसा की नीचे फ़ोटो में है, आप देखे पर क्लिक करे।
स्टेप-7: आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपना पूरा details और बकाया राशी देख सकते है. आपको निचे जाना है और ऑनलाइन भुगतान करें के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है।
स्टेप-8 : आपके सामने एक नया पेज खुल के आयगा आपको सबसे निचे आना है और I agree Terms & Conditions पर टिक करे, जैसे टिक करेंगे आपके पास एक पॉप अप बॉक्स आएगा, आप Deposite ID और Transaction ID नोट कर ले या फिर Screenshot ले लीजिए, पेमेंट फेल होने पर कम आ सकता है, उसके बाद भुगतान करें पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है.
स्टेप-9 : आप किस चीज से पेमेंट करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर, Submit पर क्लिक करना है जैसे निचे फोटो में है.
स्टेप-13. : आपके पास Success का screen आएगा, अगर अप रसीद का प्रिंट लेना चाहते है तो लगान रसीद पर क्लिक करे।
स्टेप-15. : आपका लगान Print फ़ॉर्मैट में खुल जाएगा। आप चाहे तो प्रिंट ले लिजीय या फिर PDF फ़ॉर्मैट में सेव कर लिजीए। सेव करने के लिए save पर क्लिक करे, अगर print लेना चाहते है तो आपका कम्प्यूटर प्रिंटर से जुड़ा होना चाहिए।