Independence day status in hindi | Independence day status 2021 | Independence day whatsapp status
15 अगस्त 1947 वो तारीख थी, जिस दिन हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था। 15 अगस्त 1947 के बाद से हर साल इस दिन स्वतंत्रता की वर्षगांठ मनाई जाती है।
प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत के तमाम हिस्सों में पतंगबाजी की परंपरा भी रही है। खासकर राजधानी दिल्ली का आसमान तो रंग-बिरंगी और अलग-अलग डिजाइन की पतंगों से पट जाता है। कई पतंगे तिरंगे के तीन रंगो की तरह दिखती हैं।
15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ट्रेंडिंग कोट्स और मैसेज के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दें।
तिरंगा हमारा शान-ए-जिंदगी, वतन परस्ती है वफा-ए-जमीं, देश पर मर मिटना कबूल है हमें, अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है, सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज़ अपना चुकाया है, दिल से तुमको नमन हैं करते, ये आजाद वतन जो दिलाया है। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना, लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
चलो फिर से खुद को जगाते हैं, अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं, mat bhulo un शहीदों के लहू ko unke saman me हम सब सर झुकाते हैं… स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो
ना पूछो जमाने से, क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी हैं। सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आन देश की, शान देश की, संतान हम देश की, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, yahi अपनी पहचान है।। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खायी, हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं, जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला, वो याद कर लें जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।। Happy Independence Day 2021
दिल हमारे एक है एक ही है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है, हम इसकी जान.जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान,इसलिए हम कहते है मेरा भारत महान.
चलो फिर से आज वह नजारा याद कर ले,शहीदों के दिल मे थी ज्वाला उसे याद कर ले,जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे,देशभक्ती के खून की वह धारा याद कर ले.