दोस्तों, अगर हम साधारण शब्दों में मोटिवेशन के बात करे तो इसे हम जोश या एनर्जी बूस्टर कह सकते है जो कि हम अपने करीयर में आगे बड़ने के लिए मोटिवेशन एक जरूरत है, जिसको पाकर हम कभी थकते नहि और ये हामर आत्मा को बूस्ट करता है यानी जोश भरता है की हम किसी से कम नहि और हम जिसके लिए भी अपना लक्ष्य साधे उसे पूरा कर सकते है। हर उस इंसान की जो अपने जीवन मे कुछ बदलाव लाना चाहता है, जो अपने जीवन को एक दिशा देना चाहता है और अपने सपने पूरे करना चाहता है। उसको अपना लक्ष्य बनाए ओर लगातार मेहनत करे, एक दिन ओ ज़रूर सक्सेस होगा। और लगातार बने रहने के लिए मोटिवेशन की ज़रूरत है, इसलिए आज हम आपके लिए बेस्ट जोश भरा मोटिवेशन क्वोट्स जो कि आपकी ज़िन्दगी में जोश से भर देगा।
जैसा कि हम जानते है इस दुनिया में कोई ऐसा मुक़ाम या मंज़िल ऐसी नहीं है जो इंसान की पहुँच से दूर हो। हमारे विज्ञानिक चाँद तक पहुँच गये है तो हम भी बहुत कुछ कर सकते है, अगर हम बात करे जोश बेजोफ, बिल गेट्स, स्टीव जॉव, माइकल जैक्सन, सचिन तेंदुलकर, नेल्सन मंडेला आदि जितने भी सफ़ल और इतिहास बदलने वाले लोग इस दुनियाँ में हुए है, क्या आप जानते है कि इन सभी लोगो की सफ़लता का राज़ क्या है? ये सभी अलग-अलग जगहों से आकर अलग-अलग क्षेत्र में सफ़लता के नए शीर्ष स्थापित करने वाले लोग है। लेकिन इन सभी की सफ़लता के पीछे एक ही कारण रहा है, और वो ये है कि इन सभी व्यक्तियों ने कभी ये नहीं सोचा कि “मैं ये काम नहीं कर सकता।” बल्कि इन्होंने अपने मन मे ये सोच लिया था कि “इसे सिर्फ़ मैं ही कर सकता हूँ। “और “मेरा इस दुनियाँ में जन्म ही इस काम को करने के लिए हुआ है।” इनके इसी विश्वास ने इन्हें दुनियाँ के सबसे सफ़ल व्यक्तियों में से एक बना दिया और इन्होंने इसी सोच और ताकत के दम पर पूरी दुनियाँ में एक बार फिर से इस सच को साबित कर दिया कि इंसान जो भी चाहे कर सकता है, बस जरूरत है एक दृढ़ सोच और संकल्प की और कभी ना टूटने वाले हौसलें की।
तो दोस्तों अगर आपने भी कुछ मुक़ाम या लक्ष्य अपनी ज़िंदगी के लिए बनाया है तो बिना कुछ सोचे-समझे, बिना किसी की सुने उस लक्ष्य को, उस मुक़ाम को हासिल करने के लिए पूरी शिद्दत से जुट जाइये और अपने मन मे ये निश्चय कर लीजिए कि जब तक मैं इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर लेता तब तक मैं किसी के रोकने से भी नहीं रुकूँगा।
कुछ भी मुक़ाम हासिल करने के लिए आपको सिर्फ़ दो चीज़ें ही चाहिए, पहला तो दृढ़ निश्चय और दूसरा कभी ना टूटने वाला हौसला। फिर भी संघर्ष के रास्ते मे जब आपका हौसला टूटने लगे तो उस समय किसी ऐसे की जरूरत होती है जो कि आपको एक बार फिर से उठकर खड़े होने के लिए प्रेरित कर सके। इसीलिए आज हम यहाँ आपको सफ़ल और महान लोगो द्वारा दिये गए सफलता के कुछ ऐसे मूलमंत्रो को बताने वाले है जिन्हें आप अपने मुश्किल समय मे अपनी ताकत बना कर खुद को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकते है।
मोटिवेशनल कोट्स इन हिन्दी:- दोस्तो आज हम आपके लिए Best Motivational Quotes In Hindi लेकर आये है जिसे पढ़कर आप अपने मंज़िल के रास्ते को आसान और सुगम बना सकते है।
इस नए साल में, दृढ़ संकल्प लेते है, सारे बुरी आदतों को, छोड़ते है। अच्छी आदतें और ग्रेट लक्ष्य बनाते है, और उसे पाने के लिए लगातार कठोर मेहनत करते है। नया साल मुबारक हो।
सोच तुझे आगे क्या करना है दुःख और परेशानी हर साल आती है इस वर्ष लक्ष्य कैसे प्राप्त करें, ये पता करना है
“आप हमेशा इतने छोटे बनिये की हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके, और आप इतने बड़े बनिये की आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।”
“ये क्या सोचेंगे? वो क्या सोचेंगे? दुनिया क्या सोचेगी? इससे ऊपर उठकर कुछ सोच, जिन्दगीं सुकून का दूसरा नाम हो जाएगी”
“सिर्फ मरी हुई मछली को पानी का बहाव चलाती है जिस मछली में जान होती है वह अपना रास्ता खुद बनाती है।”
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।
वही इंसान रिकॉर्ड तोड़ता है, जिसके रगों में खून नहीं जूनून दौड़ता है !
अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है तो आप एक और गलती कर बैठते है| आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है|
अगर आप उन बातों एंव परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते है, जो आपके नियंत्रण में नहीं तो इसका परिणाम समय की बर्बादी एंव भविष्य पछतावा है|
सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।
आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है|
विश्वास में वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है| विश्वास पत्थर को भगवान बना सकता है और अविश्वास भगवान के बनाए इन्सान को पत्थरदिल बना सकता है|
दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है|
जीवन में कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है, बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है| कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।
किसी डिग्री का ना होन दरअसल फायेदेमंद है, अगर आप इंजिनियर या डाक्टर हैं तब आप एक ही काम कर सकते हैं| पर यदि आपके पास कोई डिग्री नहीं है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं|
बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को ही अवॉयड कर देते है।
हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं है उनको भी करके दिखाना है
संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती और ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती.
बोलना सीखिए वरना ज़िंदगी भर सुनना पड़ेगा।
समय के पास सभी प्रश्न और समस्या का उतार होता है। इसलिए गॉड पर विश्वश करो और समय का इंतज़ार करो।
यक़ीन करो, जो तुम्हें भूल चुका है। ओ भी याद करेगा, बस उसके मतलब के दिन आने दो।
इज्जत इंसान की नहि, ज़रूरत की होती है। ज़रूरत ख़त्म तो इज्जत ख़त्म।
सच बोलने के लिए कोई तैयारी की ज़रूरत नहि पड़ती। सच हमेशा दिल से निकलता है।
अँधेरे से मत ड़रो, सितारे अँधेरे में ही चमकते हैं…
बेवजह दिल पे बोझ न भारी रखिये, जिंदगी एक खूबसूरत जंग है जारी रखिए.
एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें जो आपको सुबह बिस्तर से उठने पर मजबूर कर दें…
जीस व्यक्ती ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं कि।
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद दुसरा सपना देखने के हौसले को ही जिंदगी कहते है।
कोशिश हमेशा परिणाम मिलने तक करें…क्योंकि दुनिया सिर्फ परिणामों को सलाम करती हैं, कोशिशों को नहीं.
सम्भव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है असम्भव से भी आगे निकल जाना..
जीत की खातिर बस जुनून चाहिए, जीसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए, यह आसमान भी आएगा जमीन पर, बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए..
जो तुफानों में पलते जा रहे हैं, वहीं दुनिया बदलते जा रहे है.
अगर दुसरों को दुखी देखकर तुम्हे भी दुःख होता है तो, समझ लो की उपर वाले ने तुम्हे इंसान बनाकर कोई गलती नहीं की है..
अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्कूरा दें.. तो जितने वाला भी जीत की खुशी खो देता है।
ज़िन्दगी तुम्हारी हैं, चाहे तो बना लो चाहे तो मिटा लो, अगर चाहते हो कुछ करना, तो अभी भी वक़्त हैं अपनी जान लगा दो..
जब मेहनत करने के बाद भी सपने पुरे नहीं होते तो रास्ते बदलीए सिद्धांत नहीं क्योंकी, पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता है जड़ नहीं…
दुसरों से अपेक्षा रखने के बजाय उनकी तारीफ करना सीखें, आपके लिए दुनिया ही बदल जाएगी।
रूकावटें तो ज़िंदा इंसान के सामने ही आती है, मुर्दों के लिए तो सब रास्ता छोड़ देते है।
जब लोग आपका साथ छोड़ दे तो यह समझ लीजिए…आप उस काम को अकेले ही करने में सक्षम हैं
1111111
अगर आपको लगता है कि आपके दुश्मनों की संख्या ज़्यादा नहीं है तो बस थोड़ा कामयाब होना पड़ेगा, फिर देखिये कितनी बड़ी फौज़ तैयार हो जाती है.
जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता है क्योंकी जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सिखा पाता.
मुसीबत में अगर मदद मांगना तो सोच कर मांगना क्योंकी मुसीबत थोड़ी देर के लिए होती है और अहसान ज़िंदगी भर का.
आपका समय बहुत ही कीमती है इसलिए इसे अपने काम करने में लगाएं ना की नेगेटिव लोगों की बातों को सुनने में.
11111
चाहे आप सफल हो जाएँ या असफल लोग आपको परेशान करना कभी नहीं छोड़ेंगे.
बिना शिक्षा ग्रहण किये आप सफलता नहीं पा सकते क्योंकि सफलता का रास्ता शिक्षा से होकर के ही गुज़रता है.
1111111
किसी की निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को नहीं छोड़े, क्योंकि अक्सर लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती है।
वो इंसान ज़िन्दगी में कुछ भी नहीं हासिल कर सकता है जिसे खुद में सिर्फ कमियां ही नजर आती है.
लोग कोशिश करते हैं और हार जाते हैं फिर कोशिश करते हैं फिर हार जाते हैं यही हार उनको मजबूत और सफलता की ओर ले जाती हैं.
लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा.
छाता और दिमाग तभी काम करते है, जब वो खुले हो, बंद होने पर दोनों बोझ लगते है.
पानी में गिरने से किसी की मृत्यु नहीं होती, मृत्यु तभी होती है जब तैरना नहीं आता, परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती, समस्या तभी बनती है जब उनसे निपटना नहीं आता.
दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं, वो तुम्हारे दुःख, दर्द रो रो कर पूछेंगे और हंस हंस कर सारी दुनिया को बताएंगे.
यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है.
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है। हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
1111111
ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं॥ Happy Republic Day.
जीतने का मज़ा तभी आता हैं जब, सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो.
किस्मत को और दूसरों को कोसना क्यूँ? जब सपने हमारे हैं, तो उसके लिए जी तोड़ कोशिश भी हमारी ही होनी चाहिए ।।
क्या कमी रह गयी सुधार करो, एक बार नहीं सौ बार करो.. ये सफलता तो दो दिन का मेहमान है, करना है तो, असफलता से प्यार करो।।
उड़ा देती हैं नींदें कुछ जिम्मेदारियाँ घर की.., रात में जागने वाला हर इंसान आशिक नहीं होता।।
खुश रहने का बस एक ही मंत्र है। उम्मीद बस खुद से रखो किसी और इंसान से नहीं।
थोडा सा कमज़ोर हूँ लेकिन किस्मत का मारा नहीं, बस लड़खड़ा के गिरा हूँ अभी मैं हारा नहीं ।।
किसी की सलाह से रास्ते जरूर मिलते हैं, पर मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती है ।।
उड़ान तो भरना है, चाहे कई बार गिरना पड़े.. सपनों को पूरा करना है, चाहे खुद से भी लड़ना पड़े।।
नशा दौलत का नहीं कामयाबी का रखो, जिद मोहब्बत की नहीं मंजिल की रखो ।।
मेहनत को अगर आदत बना दिया जाए, तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है।।