तोहफे में चाँद दू या दू सितारे, जन्मदिन पर ऐसा क्या दूँ, ये मुझसे पूछे सारे, अगर जिन्दगी तुम्हारे नाम करू तो वो भी कम है, तुम्हारी झोली में भर दू हर पल खुशियाँ मैं तुम्हारे
चलो आज तुम्हारे जन्म दिन को!! कुछ इस तरह मनाएं की!! हमारी मोहब्बतें और खुशियां!! जन्मों-जन्मों की डोर में बंध जाएं!!
चेहरा हमेशा आपका खिला रहे गुलाब की तरह, हमेशा नाम रोशन रहे आफ़ताब की तरह, दुःख में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह, और रात में चमकते रहे मेहताब की तरह,
हमेशा सजती रहे यूँ ही प्यार की महफ़िल, हर पल खुशियों से भरी रहे, आप जिंदगी में इतने खुशकिस्मत रहें कि, हर ख़ुशी आपकी बस दिवानी रहे.
यह खूबसूरत दिन तुम्हें बहुत-बहुत मुबारक हो!! मेरी किस्मत रूठी थी मगर तुम मेरे साथ थीं!! जब सबने मुझे ठुकराया तब तुमने गले लगाया!! तुम उस पल मेरे साथ थीं जब मैं तनहा और उदास था!!
मैं हमेशा इंतज़ार करता हू इस पल के लिए, जन्मदिन तो सिर्फ आता है कुछ पल के लिए, हम सिफारिश करते है उस घडी से, वो वक्त जल्दी से जल्दी आये पुरे दिन के लिए
मेरी जिन्दगी में जब से तुम आये हो मुझे हर पल ख़ुशी मिली है, तुझसे इतनी महोब्बत पा कर मुझे एक जीने की वजह मिली है
दुआ करते हैं खुदा से सर झुका के हर ख़ुशी और मंजिल को आप पायें आपकी राह में अगर कभी अँधेरा आए, तो रौशनी के लिए खुदा हमको भी जलाये
तुम मेरी मोहब्बत मेरी जान हो तुम मैं खुशकिस्मत हूं कि, मुझे तुम्हारी जैसी चाहने वाली पत्नी मिली
हम आपके लिए सारे जहाँ की खुशिया लाएँगे!! आपके लिए दुनिया को फूलो से सजायेंगे!! आपका हर दिन खूबसूरत बनाएगें!!
सभी दिनों से न्यारा लगता है हमें यह ख़ास दिन, बिताना नहीं चाहते इसे हम अकेले आप बिन, वैसे ये दिल देता है सदा दुआ आपको, फिर भी कहते है मुबारक हो आपको यह जन्मदिन…
लाइफ मैं आपका हर goal रहे क्लियर, तुम सफलता पाओ without any फियर, हर पल जिओ without any टीयर, हैप्पी बर्थडे माय डियर
आप वो गुलाब हो जो भागों मे नही खिलते!! आप तो फरिश्ते हो जिस पर फक्र हैं हम करते!! आपकी हर हस्ती मेंरे लिए है अनमोल!! जन्म दिन आपका हम मनाए हँसते हँसते!!
जबसे तुम आई जिंदगी में, मुसीबतें मेरी सारी दूर हो गईं, देखकर तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा, हर हसरत मंजूर हो गई
चेहरा तुम्हारा फ्री हिट जैसा है, जब भी सामने आता है, दिल बाउंड्री पार चला जाता है
मैंने एक सपना देखा कि तुम मेरी हो, और फिर मैं मुस्कुराते हुए जागा क्योंकि मुझे पता है कि यह एक सपना नहीं था, तुम पहले से ही मेरी हो…
खुदा एक मन्नत है हमारी, मेरी जान जन्नत है हमारी, चाहे हम हो ना हो साथ उनके, पर खुशियाँ मिले उनको सारी !!
मेरी ज़िन्दगी में आने और उसे रंगीन बनाने के लिए शुक्रिया
गुलाबों के फूल की तरह खिला रहे चेहरा ये आपका सूरज की तरह रोशन रहे हमेशा ये नाम आपका चाँद को भी फीका करदे ये नूर आपका
ऐ चांद तू पूरी रोशनी दे, ऐ तारों तुम खूब जगमगाओ, आज जन्मदिन है मेरी पत्नी का, आओ मिलकर इसे यादगार बनाओ…
मैं दुआ करता हूँ कि तुम्हें अपने जन्मदिन पर उस से भी ज्यादा ख़ुशी मिले जितनी तुम मुझे देती हो
चाँद सितारों की बरात हो और खुशियों की सौगात हो तुम्हारे इस जन्मदिन पर दुनिया की सारी खुशियां तुम्हारे साथ हो
आपका जन्मदिन मेरा जन्मदिन भी है, मैं तुम्हें अपने जीवन में होने की खुशी मना रहा हूँ
आप वो खिलते हुए फूल हो गुलशन में जिस पर आसमान के फ़रिश्ते भी फ़क़्र करते है
आज ख़ुशी मनाने का दिन है! सभी प्यारे-प्यारे झगडॉ के बाद भी, सिर्फ तुम ही हो जिसकी ख़ुशी के लिए मै कुछ भी कर सकता हूँ!
हर दिन से अच्छा लगता है हमें ये खास दिन जिसे हम जीना नहीं चाहते आपके बिन
मैंने अपना पता बदल लिया, आपके दिल को अपना घर बनाकर उसमे मेरा मक़ाम कर लिया
रात भर तारीफ़ की मैंने आपकी, चाँद इतना जला कि सूरज हो गया
बस आप ही मेरे दिल की जिद्द हो, ना आप जैसा चाहिए, ना आपके सिवा चाहिए
उसकी हर एक शिकायत देती है मुहब्बत की गवाही.. अजनबी से वर्ना कौन हर बात पर तकरार करता है
प्यार कब हुआ कैसे हुआ कुछ नही पता, बस इतना जानते है, आपसे हुआ आपसे है और आपसे ही रहेगा
सुनो आप दिल दुखाया करो इजाजत है, बस कभी भूलने की बात मत करना
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो, हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो
बात इतनी सी थी कि आप अच्छे लगते थे, अब बात इतनी बढ़ गयी है कि आप बिन कुछ अच्छा नहीं लगता
पता नहीं क्या जादू है आपके प्यार में किसी और के बारे में सोचने का मन ही नहीं करता
जागना भी कबूल है रात भर आपके साथ, आपके साथ बात करने में जो सुकून है वो नींद में कहाँ
इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता , एक खूबसूरत ख्याल हो आप जो दिल से नहीं जाता
तुम्हें चलना ही कितना है सनम, बस मेरी धड़कनों से गुजर कर इस दिल में उतरना है
ना ये चाँद चाहिए, ना ये फलक चाहिए, मुझे सिर्फ आपकी ये झलक चाहिए!!
मेरी जिंदगी मे खुशियाँ आपके बहाने से है, आधी आपको सताने से है आधी आपको मनाने से है