रजिस्टर-II क्या होता है | register 2 kya hota hai

रजिस्टर-II मतलब पंजी – 2 एक़ ऐसा दस्तावेज होता है जिसमें ज़मीन के सारे जानकारी दर्ज होती है जैसे कि.

• खातेधारी कि नाम

• प्लॉट नम्बर

• खाता नम्बर

• थाना नम्बर

• ज़मीन का क़िस्म

• मौजा

• रक़बा

इसको ऑफ़-लाइन अपने तहसील यानी ब्लॉक (अंचल कार्यालय) में प्राप्त कर सकते है लेकिन अब इसे ऑनलाइन भी देखा जा सकता है।

सम्बंधित लेख,

रजिस्टर-II में जिसका नाम होता है वही औरिजिनल ज़मीन के मालिक होता है एक उदाहरण से समझते है आप किसी से ज़मीन ख़रीदे है और उसका मोटेसन यानी दाखिल खरिच नहि कराए है तो इस केस में रजिस्टर – 2 में औरिजिनल मालिक यानी जिससे आप ज़मीन ख़रीदे है उसी का नाम रहेगा अगर कोई गवर्न्मेंट फ़सिलिटी मिलेगी तो इसमें औरिजिनल मालिक यानी जिससे आप ज़मीन ख़रीदे उसी को मिलेगा। इसलिए ज़मीन के केवाला करने के बाद उसका मोटेसन यानी दाखिल खारिच करना बहुत ज़रूर, दाखिल खारिच करने से जितना ज़मीन के केवाला होता उतना रक़बा औरिजिनल मालिक से हटकर केवाला धारी के नाम पर हो जाता है। और इसका सारे डिटेल्ज़ इसी रजिस्टर-II में दर्ज होता है।

रजिस्टर-II के हिसाब से लगन यानी रसीद का पैसा लिया जाता है। इसमें ज़मीन का क़िस्म भी दर्ज होता है और उसी क़िस्म के हिसाब से लगान लिया जाता है। जैसे की ज़मीन किस प्रकार के है खेती करने वाला, घर बनाने वाला या ताड़ एत्यादि।

चलिए जानते है रजिस्टर-II कैसे देखेंगे स्टेप बाई स्टेप jharkhahnd (jharbhoomi.nic.in)

Step 1:  अपना ब्राउज़र (गूगल क्रोम) ओपन कीजिए ओर jharbhoomi search कीजिए

और  पहला लिंक पर क्लिक करना है या फिर डारेक्ट https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ पर क्लिक करे।

Step 2: रजिस्टर-II देखें  पर क्लिक करे

 

Step 3:  आपका ज़िला का map लिस्ट होगा  आप अपना ज़िला पर क्लिक करे।


Step 4:  आपका ब्लॉक यानी अंचल का नाम लिस्ट होगा आप अपना ब्लॉक पर क्लिक करे

Step 5:  आप अपना हल्का नम्बर चुने

Step 6: मौजा के नाम चुने

 

Step 7: आप यह अपने रेजिस्टर-II  को 6 प्रकार से search कर सकते है मैं आपको नीचे दिए गये 3 ऑप्शन सलाह दूँगा।

 भाग बर्तमान:
 पृष्ट संख्या बर्तमान:
 रैयत नाम से खोजे:
 प्लाट नंबर से खोजे : प्लॉट नम्बर वाले रेडीयो बॉक्स पर क्लिक करे और सामने दिए हुआ टेक्स्ट बॉक्स में प्लॉट नम्बर डाले और सर्च पर क्लिक क़रे.
खाता नंबर से खोजे : खाता नम्बर वाले रेडीयो बॉक्स पर क्लिक करे और सामने दिए हुआ टेक्स्ट बॉक्स में खाता नम्बर डाले और सर्च पर क्लिक क़रे .
समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें: इसका throu search करने पर पूरे मौजा यानी गाव का रेजिस्टर II लिस्ट होगा आपको अपना search करके उकसा डिटेल्ज़ देख सकते है.
Note: आप डिटेल्ज़ देखने कि लिए देखे पर क्लिक करे.
 
 
 

Step 7. भाग-2: समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें: इसका throu search करने पर पूरे मौजा यानी गाव का रेजिस्टर II लिस्ट होगा आपको अपना search करके उकसा डिटेल्ज़ देख सकते है.

आप डिटेल्ज़ देखने कि लिए देखे पर क्लिक करे.
 

Step 8: यहाँ आप सारा डिटेल्ज़ देख सकते है जो ज़मीन सेल हो गया है उसका रक़बा अप्डेटेड है.

प्रिंट लेने के लिए आप Ctr + P प्रेस करे.

Step 9: आप इसको pdf format में अपना लोकल कम्प्यूटर में सेव करे सकते है और प्रिंट लेने के लिए more settings पर क्लिक करे.

Step 10: अपना लोकल कम्प्यूटर में सेव करे सकते है.

 
 
Step 11: अगर आपका कम्प्यूटर प्रिंटर से जुड़ा होग तो आप प्रिंट बटन पर क्लिक करके प्रिंट आउट ले सकते है.

 
कंक्लूज़न (Conclusion)

फ्रेंड्स i hope कि अब आपको अपना रजिस्टर-II कैसे देखन और डाउनलोड करना है उसका ओवर्व्यू जानकारी मिल गया होगा, भारत के सभी राज्यों में लगभग अपने अपने राज्य का भूमि विभाग के वेब्सायट हैं आप अपने राज्य का वेब्सायट पर अपना ज़मीन का सारा डिटेल्ज़ देख सकते हैं ईस आर्टिकल में रजिस्टर-II के बारे में दी गयी जानकारी आपके लिए यूज़फुल रहेगी। धन्यवाद:
 
 

Leave a Comment